दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के 6 लोगों की जलकर मौत Fire broke out due to unknown reasons, 6 people of the same family burnt to death
यूपी: कुशीनगर जनपद में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की जिन्दा जलने से मौत हो गयी है। आधी रात को हुई घटना से इलाके में सनसनी मच गई है। बताया जा रहा है कि आग समय लगी जब पूरा परिवार सो रहा था। सोते समय आग मे पूरा परिवार घिर गया था। आग लगने से आसपास के लोगों ने बचाने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नही मिली। देखते देखते महिला व 5 बच्चों की मौत हो गयी। घटना रामकोला थाने के उर्दहा बापू नगर की है।
Post a Comment