24 C
en

बलिया: 06 अभियुक्तों के विरूद्ध की गयी जिला बदर की कार्यवाही

   
पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द द्वारा जनपद बलिया को अपराध मुक्त बनाने व शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के विभिन्न थाना प्रभारी/थानाध्यक्षों द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर अपराधियों पर अंकुश लगाने व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु *अभियुक्तगण 1. रामजियावन पुत्र बहादुर निवासी आमघाट थाना रसड़ा बलिया 2. रवि शंकर दुबे पुत्र अंजनी दुबे निवासी सरकंडा थाना मनियर बलिया 3. मुकेश सिंह पुत्र बलिराम सिंह निवासी चौरा थाना नरही बलिया 4. सुरेंद्र यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी तीखा थाना फेफना बलिया 5. अंगद सहनी पुत्र स्व. मोती साहनी निवासी पिपरौली बड़ागांव थाना उभाव बलिया 6. समरजीत साहनी पुत्र स्व. मोती साहनी निवासी पिपरौली बड़ागांव थाना उभाव बलिया* को इनके अपराधिक इतिहासों व कृत्यों को दृष्टिगत रखते हुए सम्बन्धित प्र0नि0/थानाध्यक्ष की आख्या उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम की धारा 3 की उपधारा 3 के अंतर्गत  जिलाधिकारी बलिया द्वारा अभियुक्तगण उपरोक्त को  06 माह के लिए जिला  बदर किया गया।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment