भूजल संचयन, संरक्षण हेतु प्रचार प्रसार गाड़ी को ई0 कुलभूषण सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
रिर्पाेट-शैलेन्द्र शर्मा
आजमगढ़ मुख्यालय स्थित कार्यालय से भूजल संचयन, संरक्षण हेतु प्रचार प्रसार गाड़ी को ई0 कुलभूषण सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना। बतादे कि . उवप्रव शासन, निदेशक भूगर्भ जल विभागए उ0प्र0 के आदेशानुसार श्भूजल सप्ताह .2023 आयोजन के अर्न्तगत भूगर्भ जल विभाग खण्ड आजमगढ़ द्वारा आज कार्यालयध् मुख्यालय से भूजल संचयनध्संवर्धन एवं इसके संरक्षण हेतु प्रचार.प्रसार गाड़ी का फ्लैग आफ कार्यक्रम मुख्यमंत्री जी द्वारा राज्य भूजल पुरस्कार से सम्मानित एवं जिला विज्ञान क्लब के समन्वयकए राजकीय पालिटेक्निक के शिक्षक व जनपद के जल पुरुष ई० कुलभूषण सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
इस आयोजन पर भूगर्भ जल विभाग के अधिशासी अभियन्ता पीयूष कुमार पाण्डेय, आनन्द प्रकाश हाइड्रोलॉजिस्ट, राशिद अली अवर अभियन्ता एंव कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस वर्ष के कार्यक्रम का मुख्य विचार विन्दु ष्यह संकल्प निभाना हैए हर एक बूंद बचाना हैष् पर केन्द्रित है।
भूजल सप्ताह .2023 के इस आयोजन को शासन स्तर पर जारी निर्देशो के क्रम में मण्डल स्तर पर भूगर्भ जल विभाग द्वारा एवं जनपद स्तर पर लघु सिँचाई विभाग द्वारा पुरे सप्ताह विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आयोजित किया जायेगा। भूजल सप्ताह का मुख्य उद्देश भूजल के संचयनए संवर्धन एवं इसके विवेकपूर्ण उपयोग व वर्तमान में उत्पन्न भूजल संकट को रोकनेए शहरी क्षेत्रों में वर्षा जल संचयन प्रणाली अपनाने व विभिन्न रिचार्जिंग विधा को अपनाने के प्रयासों पर आधारित है।
Post a Comment