प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पौधरोपण व विकास कार्यक्रमो की समीक्षा की, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
रिर्पाेट-शैलेन्द्र शर्मा
आजमगढ़ कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पौधरोपण व विकास कार्यक्रमो की समीक्षा की, दिए आवश्यक दिशा निर्देश। बतादे कि समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पौधारोपण का जो लक्ष्य आवंटित है, उसमें पौधरोपण हेतु माइक्रो प्लान तैयार कर लें। उन्होंने डीएफओ को निर्देश दिए कि पौधरोपण अभियान के जन जागरूकता हेतु प्रभात फेरीए रैलीए विद्यालयों में बीएसएध्डीआईओएस से मिलकर वाद विवाद प्रतियोगिताए पेंटिंगए निबंधए लेखन आदि प्रतियोगिता कराएं। वृक्षारोपण अभियान में व्यापार मंडलए रोटरी क्लबए मेडिकल एसोसिएशनए लायंस क्लब आदि को शामिल करें एवं जनपद स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित कराएं। प्रभारी मंत्री ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक अमृत सरोवर एवं छोटी सरयू नदी के किनारे पर स्थित ग्रामों व तमसा नदी के किनारे पर पौधरोपण कराएं।
प्रभारी मंत्री ने पीडब्ल्यूडी के एक्सीयन को निर्देश दिए कि सड़कों के किनारे पेड़ लगाएं एवं बचाने हेतु ट्री गार्ड भी लगवाए। समस्त नगर पालिकाध्नगर पंचायतेए गोवंश आश्रय स्थलए पशु चिकित्सालय व समस्त सीएचसीध्पीएचसी पर पौधरोपण किया जाए। प्रभारी मंत्री जी द्वारा विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। उद्योग बंधु की समीक्षा में प्रभारी मंत्री ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि बैंकर्स कमेटी की बैठक निर्धारित समय से कराकर बैंकों की सीडी रेसियो की समीक्षा करें और किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने में भी तेजी लाएं। प्रभारी मंत्री ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि गोवंश आश्रय स्थल पर पशुओं के लिए चाराए पानी की व्यवस्था ठीक कराएं एवं प्रत्येक तहसीलों में कैटल कैचर उपलब्ध कराई जाए। प्रभारी मंत्री ने मुख्य अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि जो ट्रांसफार्मर जल रहे हैंए उसको 2.3 दिन के अंदर अवश्य ठीक करा दें एवं स्पॉट मेंटेनेंस के कार्य जो अवशेष हैंए उसे जल्द पूरा कराएं। इस अवसर पर पौधरोपण अभियान 2023 की समीक्षा में डीएफओ ने बताया कि जनपद के लिए 57 लाख पौधरोपण का लक्ष्य हैए जिसमें वन विभाग को 18 लाख एवं अन्य विभागों को 39 लाख पौधरोपण का लक्ष्य आवंटित है।
Post a Comment