अटेवा ने आगामी कार्यक्रमों की बनाई रूपरेखा, 1 से 9 अगस्त तक सांसदो के घर पर घंटी बजाओ कार्यक्रम
रिर्पोट-शैलेन्द्र शर्मा
आजमगढ़ शहर के अटलस पोखरा स्थित प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज में अटेवा ने आगामी कार्यक्रमों की बनाई रूपरेखा, 1 से 9 अगस्त तक सांसदो के घर पर घंटी बजाओ कार्यक्रम। 1 अक्टूबर को दिल्ली पेंशन शंखनाद रैली होगा। बतादे कि समीक्षा बैठक कर सर्वप्रथम 1अक्टूबर दिल्ली पेंशन शंखनाद रैली के लिए जिला अध्यक्ष सुभाष चन्द यादव ने डॉ रामजी वर्मा को रैली प्रभारी और बैजनाथ कन्नौजिया, ओंकार सिंह और विनीता सिंह को सह प्रभारी नियुक्त किया।
इसके बाद जिला टीम को मजबूत करने के लिए जनार्दन यादव को जिला संयुक्त मंत्रीएबद्री प्रसाद गुप्ता को जिला आई टी सेल प्रभारी एसंजय यादव को जिला सोशल मीडिया प्रभारीएअवधेश कुमार को जिला मीडिया प्रभारी मनोनित किया गया। श्रीदुर्गा जी पीजी कॉलेज चंडेश्वर के प्रोफेसर अखिलेश यादव को जिला समन्वयक उच्च शिक्षा अटेवा बनाया गया। इसके बाद सभी ब्लॉक संयोजकों ने अपने अपने ब्लॉक की अटेवा के आगामी कार्यक्रमों के तैयारियों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
प्रभारी विद्यासागर पटेल ने बताया कि 1 अक्टूबर को आजमगढ़ जिले से भारी संख्या में लोग दिल्ली जाएंगे।
प्रकोष्ठ के प्रभारी महेंद्र मृदुल ने बताया कि 1 से 9 अगस्त तक पुरानी पुरानी पेंशन के लिए सांसदों के घर घंटी बजाओ कार्यक्रम किया जाएगा।
Post a Comment