किचन में कोबरा समेत 26 विषैले सांपों का मिला जखीरा, नगर पंचायत कार्यालय में दहशत
5 घंटों तक चला रेस्क्यू, कोबरा समेत 26 विषैले सांप के बच्चे मिले
संतकबीरनगर। जिले के मगहर नगर पंचायत कार्यालय के अधिशासी अधिकारी के आवास में कोबरा समेत 26 विषैले सांपों का जखीरा मिला। इतनी संख्या में सांपों को देखकर नगर पंचायत के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी मची रही।
*देखें vedio*
https://youtube.com/shorts/HxhQW2ZO7Sk?feature=share
बता दें कि मगहर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के बंद पड़े आवास की किचन में यह सांपों का जखीरा देखा गया। जिसके बाद सपेरे को बुलाकर उन्हें पकड़वा कर दूर ले जाकर छुड़वाया गया।
मगहर नगर पंचायत कार्यालय के नए भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है पुराने कार्यालय में बहुत कम कामकाज होता है। नगर पंचायत कार्यालय के लिपिक संजय दुबे ने बताया कि पुराने कार्यालय के पास बने पुराने अधिशासी अधिकारी आवास कक्ष में वर्तमान समय में कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए उपस्थिति पंजिका रखी रहती है। उसी कक्ष में नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थिति रजिस्टर देख रहे थे तभी एक विषैले सांप के बच्चे पर उनकी नजर पड़ी। देख कर उसकी जानकारी अन्य लोगों को दी गई जिसके बाद कर्मचारियों के द्वारा कस्बे के ही सपेरा को बुलवाया गया। किचन में पानी डालने पर सांप के छोटे-छोटे 26 बच्चे बाहर निकल आए यह रेस्क्यू लगभग 5 घंटे तक चला। इसके बाद कोबरा को पकड़ने के लिए फर्श को तोड़ना पड़ा, कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू सफल हुआ। इतनी बड़ी संख्या में सांपों के मिलने पर नगर पंचायत के कर्मचारियों में दहशत का माहौल है।
Post a Comment