24 C
en

नानपारा के फैजी को मिला गौसेवक का सम्मान

 नानपारा के फैजी को मिला गौसेवक का सम्मान





बहराइच


 दिनांक 08 जुलाई 2023 कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब की ओर से नानपारा निवासी पशु पक्षी प्रेमी मो फैजी को गौ सेवक की उपाधि देकर सम्मानित किया गया 


सम्मान समारोह में कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष भगवान दास लखमानी ने मो  फैजी के बारे में बताया कि नानपारा निवासी मो फैजी मुस्लिम होने के बावजूद पिछले कई वर्षों से नानपारा में अपने पास से निरीह पशुओं जैसे गाय, भैंस, घोड़ा, कुत्ते, बिल्ली तथा पक्षियों के घायल हो जाने पर उनके ठीक हो जाने तक उनकी पूरी तरह सेवा करते हैं, उनके इन कार्यों से प्रभावित होकर क्लब की ओर से क्लब के उपसचिव सुंदर लखमानी, सदस्य हेमंत अरोड़ा, अमन लखमानी व रामशेर यादव व अन्य की मौजूदगी में क्लब के अध्यक्ष द्वारा शाल पहनाकर ट्राफी, गौ सेवक का प्रशस्ति पत्र व क्लब के की रिंग प्रदान कर सम्मानित किया गया

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment