24 C
en

सरकारी व गैर सरकारी श्रमिको को संगठित करने की भारतीय मजदूर संघ ने बनाई रणनीति, आगामी 29 व 30 जुलाई को दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय होगी बैठक


 रिर्पाेट-शैलेन्द्र शर्मा


आजमगढ़ जिले के रोडवेज स्थित कार्यालय पर सरकारी व गैर सरकारी श्रमिको को संगठित करने की भारतीय मजदूर संघ ने बनाई रणनीति, आगामी 29 व 30 जुलाई को दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय होगी बैठक। बतादे कि भारतीय मजदूर संघ के उत्तर मध्य क्षेत्र के संगठन मंत्री अनुपम जी ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ  एक राष्ट्रवादी संगठन है , जो राष्ट्रहित और उद्योग हित को सर्वोपरि मानकर काम करने वाला देश का सबसे बड़ा श्रमिक संगठन है । यह अन्य श्रमिक संगठनों से बिल्कुल अलग है। उसके लिए उद्योग हित, श्रमिक हित, राष्ट्रहित प्राथमिकता है । भारतीय मजदूर संघ सभी संगठित और असंगठित क्षेत्रो के लिए काम करता है ।इसमें सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों का श्रमिक वर्ग जुड़ा है। उन्होने कहा कि आगामी 29 व 30 जुलाई को होने वाली दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय बैठक की तैयारी के लिए आज विभिन्न क्षेत्रों के सरकारी एवं गैर सरकारी संगठन के श्रमिकों को संगठित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिना संगठन की ताकत के कोई काम नहीं हो सकता। 

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं में संविदा एआउटसोर्सिंगए ठेका प्रथा तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में श्रमिकों का भविष्य कैसे बेहतर हो सके इस पर भारतीय मजदूर संघ काम कर रहा हैए और समय.समय पर देश की सरकारों तक अपनी बातें पहुंचा रहा है । इतना ही नहीं केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को श्रमिकों तक पहुंचा कर भारतीय मजदूर संघ अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है । 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment