basti news
अंतिम संस्कार
एसएसबी जवान
बस्ती: कलवारी थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी भारत तिब्बत सशस्त्र सीमा बल के 34 वर्षीय जवान निलेश कुमार यादव की लंबी बीमारी के बाद लखनऊ में शनिवार को निधन हो गया। रविवार को उनके पैतृक गांव गौरा में शव पहुंचने के बाद परिजनों , सगे संबंधियों तथा कलवारी पुलिस के जवानों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। सरयू नदी के माझा खुर्द घाट पर आईटीबीपी के जवानों के द्वारा सलामी के बाद राजकीय सम्मान के साथ शव का अंतिम संस्कार किया गया। सरयू नदी के तट पर मृतक जवान के वृद्ध पिता रामविलास यादव ने कांपते हाथों से जैसे ही मुखाग्नि दिया तट पर मौजूद सैकड़ों लोगों की आंखों से वरबस आंसू निकलने लगे । बड़े भाई मुकेश यादव ने बताया कि नीलेश 2012 में भर्ती हुआ था । इस समय वह प्रयागराज में स्थित बटालियन 18 में आरक्षी के पद पर तैनात था ।उसकी शादी दिसंबर 2020 में पुनीता यादव के साथ हुआ था। नीलेश को लीवर संबंधित बीमारी थी जिसका दवा पिछले 6 महीने से चल रहा था ,10 दिन पूर्व तबीयत ज्यादा खराब होने पर बटालियन से सूचना मिली फिर हम लोग प्रयागराज पहुंचे । स्थित में सुधार न देख लखनऊ के मेयो मेडिकल सेंटर ले गए जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई। मृतक जवान की मां सूर्यमुखी ने बताया कि उनके दो बेटे व दो बेटियां हैं दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। बड़ा बेटा मुकेश डाक विभाग में कार्यरत हैं तथा छोटे बेटेकी मौत हो गई।
एसएसबी जवान का शव पहुँचा गांव, अंतिम संस्कार में उमड़ा सैलाब Dead body of SSB jawan reached the village, crowd gathered for the last rites
बस्ती: कलवारी थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी भारत तिब्बत सशस्त्र सीमा बल के 34 वर्षीय जवान निलेश कुमार यादव की लंबी बीमारी के बाद लखनऊ में शनिवार को निधन हो गया। रविवार को उनके पैतृक गांव गौरा में शव पहुंचने के बाद परिजनों , सगे संबंधियों तथा कलवारी पुलिस के जवानों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। सरयू नदी के माझा खुर्द घाट पर आईटीबीपी के जवानों के द्वारा सलामी के बाद राजकीय सम्मान के साथ शव का अंतिम संस्कार किया गया। सरयू नदी के तट पर मृतक जवान के वृद्ध पिता रामविलास यादव ने कांपते हाथों से जैसे ही मुखाग्नि दिया तट पर मौजूद सैकड़ों लोगों की आंखों से वरबस आंसू निकलने लगे । बड़े भाई मुकेश यादव ने बताया कि नीलेश 2012 में भर्ती हुआ था । इस समय वह प्रयागराज में स्थित बटालियन 18 में आरक्षी के पद पर तैनात था ।उसकी शादी दिसंबर 2020 में पुनीता यादव के साथ हुआ था। नीलेश को लीवर संबंधित बीमारी थी जिसका दवा पिछले 6 महीने से चल रहा था ,10 दिन पूर्व तबीयत ज्यादा खराब होने पर बटालियन से सूचना मिली फिर हम लोग प्रयागराज पहुंचे । स्थित में सुधार न देख लखनऊ के मेयो मेडिकल सेंटर ले गए जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई। मृतक जवान की मां सूर्यमुखी ने बताया कि उनके दो बेटे व दो बेटियां हैं दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। बड़ा बेटा मुकेश डाक विभाग में कार्यरत हैं तथा छोटे बेटेकी मौत हो गई।
गौरा गांव में मृतक जवान निलेश कुमार यादव का शव पहुंचने पर सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव देवा,थानाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, माझा खुर्द चौकी प्रभारी पवन मौर्य, प्रधान किशोर कुमार यादव, सुभाष चंद्र ,नीरज श्रीवास्तव, गुड्डू सिंह, डॉक्टर सुनील कुमार, हृदय राम कनौजिया, गुड्डू यादव, दीपचंद, परमात्मा यादव, संजय यादव सहित लोगों ने श्रद्धांजलि दिया।
Via
basti news
Post a Comment