24 C
en

गोछा गांव में केयर्स फिल्ड हॉस्पिटल की तरफ से फ्री मेडिकल कैंप लगाकर ग्रामीणों का किया गया उपचार

 रिर्पाेट-शैलेन्द्र शर्मा




 आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर के गोछा गांव में केयर्स फिल्ड हॉस्पिटल की तरफ से फ्री मेडिकल कैंप लगाकर ग्रामीणों का किया गया उपचार । बतादे कि हायर सेकेंडरी स्कूल गोछा में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मोईनाबाद देवकली तारन और गोछा के ग्रामीणों ने निशुल्क इलाज कराया केयर्स फिल्ड हॉस्पिटल के डॉक्टर हिफजुर्रहमान  उर्फ डॉक्टर बाबू की तरफ से आयोजन किया गया उनका मुख्य उद्देश्य है कि गांव और देहातों में अक्सर लोग चिकित्सा के अभाव में सही इलाज नहीं कर पाते इसी उद्देश्य को लेकर डॉक्टर हिफजुर्रहमान ने कमजोर और असहय लोगों की सेवा के लिए देहात क्षेत्रों में हॉस्पिटल की तरफ से कैंप लगाकर लोगों का फ्री  इलाज करते हैं  कैंप में मुख्य रूप से डॉक्टर निशांत राय एमबीबीएस एमडी डॉक्टर शमीम अहमद बी यूं एम एस पी जी डॉक्टर शेख अब्दुल्ला बीयूएमएस एमडी एवं डॉक्टर नसरीन अंसारी आदि लोगों ने सुचारू रूप से इलाज किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान गोछा मोहम्मद आरिफ खान देवकली ग्राम प्रधान रामप्रकाशए मोहिना बाद ग्राम प्रधान राजू यादव एतथा प्रोफेसर मिन्हाल रजाए  डॉक्टर अतहर गुलाम अंसारी व ग्रामीण नईमुउल्ला खान आदि लोग उपस्थित रहे।।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment