24 C
en

मिहींपुरवा रेलवे मार्ग का शीघ्र होगा नवीनीकरण - अक्षयवर लाल गौड़ सांसद बहराइच

 मिहींपुरवा रेलवे मार्ग का शीघ्र होगा नवीनीकरण - अक्षयवर लाल गौड़ सांसद बहराइच





नगर पंचायत क्षेत्र मिहींपुरवा के मोतीपुर सिंचाई कॉलोनी में स्थित सांसद बहराइच के कार्यालय पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सांसद बहराइच अक्षयबर लाल गोंड ने बताया कि मिहींपुरवा चौराहे से रेलवे स्टेशन तक जाने वाली रेल सड़क का शीघ्र ही नवीनीकरण हो जाएगा। इसके लिए बजट स्वीकृत हो गया है तथा 14 जुलाई 2023 को टेंडर भी हो चुका है। अति शीघ्र यह सड़क बन जाएगी।

विगत कई वर्षों से मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के निवासी इस जर्जर सड़क की समस्या को लेकर कई बार सांसद बहराइच को ज्ञापन भी दे चुके थे। रेलवे स्टेशन, ब्लॉक मुख्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पशु चिकित्सालय जाने का यह एकमात्र मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में परिवर्तित हो चुका था और बरसात में जगह-जगह जलभराव के कारण आवागमन अत्यधिक कष्टप्रद हो गया था। सांसद बहराइच ने कहा कि पिछले वर्ष रेल विभाग द्वारा इस सड़क पर गिट्टी और मिट्टी डालकर केवल अस्थाई कार्य किया जा रहा था। जिसकी शिकायत हमने रेल विभाग से की थी ।तब रेल विभाग द्वारा बताया गया था कि अभी रेलवे मार्ग का नवीनीकरण नहीं हो रहा है। अभी केवल गिट्टी और मिट्टी डालकर अस्थाई रूप से कार्य किया जा रहा है जिससे कुछ समय के लिए आवागमन शुरू हो सके। इस मुद्दे को लेकर उस समय कुछ तुच्छ और गंदी मानसिकता के लोगों ने प्रचारित किया कि सांसद जी कमीशन न पाने के कारण सड़क के निर्माण में रोड़ा डाल रहे हैं। जबकि यह सरासर झूठ था, सड़क का निर्माण इसके पहले  स्वीकृत ही नहीं हुआ था।

सांसद बहराइच ने यह भी बताया की मेरे निरंतर प्रयास पर चिलवरिया, बाबागंज, रुपईडीहा, नानपारा, मटेरा, रायबोझा तथा मिहींपुरवा रेलवे मार्ग का निर्माण स्वीकृत हुआ है। जिसमें मिहींपुरवा और रायबोझा के अतिरिक्त अन्य रेलवे मार्गों का निर्माण हो चुका है। मिहींपुरवा और रायबोझा रेलवे सड़क का निर्माण भी शीघ्र हो जाएगा। सांसद ने यह भी बताया की बहराइच से जरवल रोड रेलवे लाइन बिछाने का प्रस्ताव भी स्वीकृत हो गया है और उसके सर्वे हेतु धन एक करोड़ साठ लाख पचास हजार रुपए भी आवंटित कर दिये गये हैं। सांसद ने कहा की बहराइच से अयोध्या एवं बनारस तक रेल सेवा, बहराइच से नानपारा नेपालगंज रेलवे लाइन का आमान परिवर्तन, बहराइच श्रावस्ती तुलसीपुर मार्ग पर रेल संचालन जैसे अनेकों कार्य उनके अथक प्रयास से पूरे हो रहे हैं। सांसद ने कहा कि आप लोग विकास योजनाओं के संदर्भ में हमें अवगत कराते रहें। हम हर संभव प्रयास करके अपने क्षेत्र को विकास की राह पर आगे बढ़ाने के लिए पूर्ण मनोयोग से कार्य करने का वादा करते हैं।

इस प्रेस वार्ता में राजेश जोशी, मदन पोरवाल ,अनिल कुमार मौर्य, अजीत कुमार मौर्य, हरगोविंद पाण्डेय, मनीष सिंह, रईस खान आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment