24 C
en

बलिया: धारा 323 ,504, 506, 308 में फरार दो गिरफ़्तार



रेवती जनपद बलिया  पुलिस द्वारा धारा 323 ,504, 506, 308 भा.द.वि  से संबंधित 02 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक बलिया एस. आनन्द महोदय के निर्देशन में अपराध व अपराधियो विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  थाना रेवती पुलिस को मिली सफलता ।

आज दिनांक 19.07.2023  को थाना रेवती के नि0 चन्द्र भूषण पाण्डेय मय  हमराह का0 अनिल चौधरी  के देखभाल क्षेत्र जांच प्रार्थना पत्र व सम्बन्धित मु0अ0सं0 239/23 धारा 323,504,506,308 भादवि  मे वांछित अभियुक्तगण के घर व मिलने वाले सम्भावित स्थानो /सगे सम्बन्धियो के घर पर  दबिश दी गयी तो वांछित अभियुक्तगण मौजूद नही मिले पुनः नि0 मय हमराही कर्म0गण के वापस थाना हाजा आ रहे थे तो जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि साहब आप जिन लोगो की तलाश कर रहे हैं वो लोग कही भागने की फिराक मे रेलवे स्टेशन रेवती पर मौजूद हैं यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते हैं । इस सूचना पर रेवती पुलिस टीम रेलवे स्टेशन रेवती पर पहुची तो *अभियुक्त 1. निर्भय पाण्डेय पुत्र जवाहर पाण्डेय थाना रेवती जनपद बलिया उम्र 35 वर्ष 2. सत्य प्रकास पाण्डेय पुत्र भरत पाण्डेय साकिन झरकटहा थाना रेवती बलिया उम्र 36 वर्ष* रेलवे स्टेशन रेवती पर मौजूद मिले । पुलिस टीम को देखकर वांछित अभियुक्तगण भागना चाहे तो वांछित अभियुक्त को का0 अनिल चौधरी  की इमदाद से मौके पर ही पकड़ लिया गया । जिन्हे मुकदमा उपरोक्त मे वांछित अभियुक्त बताकर बकायदा बजाफ्ता समय करीब 11.30 बजे अभियुक्त को हिरासत पुलिस मे लिया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना रेवती द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुए  अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. निरीक्षक श्री चन्द्रभूषण पाण्डेय थाना रेवती बलिया
2. का0 अनिल चौधरी थाना रेवती बलिया

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment