बलिया: लग्जरी कार के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, जानिए मामला
थाना नगरा जनपद बलिया पुलिस द्वारा चोरी की 01अदद ब्रेजा वाहन संख्या UP 78 FM 6051 के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।
एसपी एस. आनन्द के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा महोदय मो0 फहीम कुरैशी व श्री अतुल कुमार मिश्र थानाध्यक्ष नगरा बलिया के कुशल नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 19.07.2023 को थाना नगरा के उ0नि0 छुन्ना सिंह मय हमराह हे0का0 राकेश यादव व का0 प्रिंस प्रजापति के देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित/वारण्टी/अभियुक्त/संदिग्ध वाहन में क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिरी सूचना पर *अभियुक्त गोविन्द सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र भूपेन्द्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह निवासी सिसवारकला थाना नगरा जनपद बलिया* को चोरी की हुयी 01 अदद ब्रेजा वाहन संख्या UP 78 FM 6051 के साथ सिसवार चट्टी बहदग्राम सिसवार कला के पास से समय सुबह 05.50 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। नरही पुलिस टीम द्वारा बरामद की गयी ब्रेजा गाड़ी के सम्बन्ध में जनपद कानपुर में पूर्व से मुकदमा पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 235/2023 धारा 41/411/420 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया जा रहा है ।
*पंजीकृत अभियोग-*
1. मु0अ0सं0 235/2023 धारा 41/411/420 भादवि0 थाना नगरा बलिया
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
1. गोविन्द सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र भूपेन्द्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह निवासी सिसवारकला थाना नगरा बलिया उम्र 24 वर्ष
*बरामदगी विवरण-*
1. चोरी की एक अदद ब्रेजा वाहन संख्या UP 78 FM 6051
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 श्री छुन्ना सिंह थाना नगरा बलिया
2. हे0का0 राकेश यादव थाना नगरा जनपद बलिया
3. का0 प्रिन्स प्रजापति थाना नगरा बलिया।
Post a Comment