AmbedkarNagar: चाहत समुह की महिला ने उचित दर विक्रेता कोटा के चयन में धांधली का लगाया आरोप
शुभम पांडे
अम्बेडकरनगर: अकबरपुर विकास खंड के ज्ञानपुर निवासी चाहत समूह की सरिता ने ज्ञानपुर में उचित दर विक्रेता कोटा के चयन में धांधली का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत सरिता ने उपजिलाधिकारी से की है। एसडीएम को ज्ञापन देकर मांग किया गया है कि कोटा चयन के मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।
नियमों के विपरीत हुआ कोटा चयन
उपजिलाधिकारी अकबरपुर को दिए गए प्रार्थना पत्र में चाहत समूह की सरिता ने बताया कि अकबरपुर ब्लाक के ज्ञानपुर में उचित दर विक्रेता कोटे के चयन के लिए आवेदन किया गया था, जिसमे चाहत समूह के 11 सदस्यों का हस्ताक्षर हुआ था, जिसमे 11 सदस्य सहमत है और चांद समूह के 10 सदस्य है, लेकिन वह समूह 12 लोगो का फर्जी हस्ताक्षर करवा जमा कर दिया था और यह समूह तीन बार टूट चुका है।
एसडीएम से जांच की मांग
कोटा चयन के लिए एनआरएलएम की तरफ से चाहत समूह का नाम भेजा गया था, लेकिन नियम के विपरीत जाकर चांद समूह को कोटा का चयन कर दिया गया,जो पूरी तरह गलत है। उन्होंने उपजिलाधिकारी से मांग किया कि कोटा चयन में चयनित समूह की जांच कराकर कोटे के चयन को निरस्त किया जाए और निष्पक्ष तरीके से कोटे का चयन किया जाए।
Post a Comment