01d
34.32 C
Mau
Saturday, July 12, 2021

भरथापुर पहुंची बहराइच डीएम मोनिका रानी, गांव के विस्थापन की जगी आस

 भरथापुर पहुंची बहराइच डीएम मोनिका रानी








तीन तरफ से नदी और एक तरफ से जंगल से घिरा है भरथापुर गांव


डीएम मोनिका रानी ने ग्राम वासियों के संग किया संवाद



बाल पुष्टाहार वितरण न होने पर डीएम ने लगाई अधिकारियों को फटकार



भरथापुर ग्राम में वितरित किए गए आयुष्मान कार्ड



बहराइच जिले से 110 किलोमीटर दूरी पर कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के जंगल व तीन तरफ से नदी से घिरे भरथापुर जो भारत का अंतिम गांव भी कहा जाता है

वहां के ग्रामीणों से संवाद करने बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी पहुंच गई


बहराइच जिले से निकल डीएम और एसपी अधिकारियों के संग कतरनियाघाट पहुंच कर स्टीमर से गेरुआ नदी से भरथापुर गांव में पहुंची


इस दौरान जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी ने गांव की महिलाओं से संवाद किया


इस दौरान गांव की महिलाओं और पुरुषों ने भरथापुर गांव के विस्थापन और नदी की कटान की समस्या से अवगत कराया 

इस दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि विस्थापन के लिए गांव के सभी लोग राजी हैं और विस्थापन प्रक्रिया जल्द से जल्द चालू की जाएगी


वही गांव में कटान ना हो इसके भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी


इस दौरान गांव की महिलाओं ने जिलाधिकारी से कहा कि कोई भी सामान उनको लेने जाना होता है तो जंगल के रास्ते जाना पड़ता है जिसमें कई बार जंगली जानवरों के हमले में कई लोग लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है और कई लोग घायल भी हुए हैं जिसके चलते वह दहशत में रहते हैं

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी मोनिका रानी से जल्द से जल्द विस्थापन करवाने की मांग की



वही इस दौरान गांव के ग्रामीणों ने राशन लेने 16 किलोमीटर आंबा जाना पड़ता है 

गांव की महिलाओं ने बताया कि पिछले काफी महीनो से गांव में बाल पुष्टाहार का वितरण नही हो पा रहा है 

इस दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि आंबा गांव के कोटेदार गांव में ही आकर राशन बाटे जिससे गांव वासियों को समस्या का सामना ना करना पड़े वही बाल पुष्टाहार के मामले पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने संबंधित अधिकारियों को लताड़ लगाई


इस दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने भरतपुर गांव के ग्रामीणों को बाढ़ के समय कोई समस्या ना हो इसके लिए दो नाव उपलब्ध कराई, जिन का उद्घाटन जिलाधिकारी के द्वारा किया गया


गांव की समस्याओं को जानने के लिए जिलाधिकारी ने ग्रामीणों के साथ गांव का भ्रमण भी किया


इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 48 परिवारों के 84 ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए गए 

वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन के लिए कैंप भी लगाया गया


इस दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ,बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी , प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन,डीपीआरओ खंड विकास अधिकारी अजीत सिंह ,खंड शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह, थाना प्रभारी सुजौली ब्रह्मा गौड़ , समाजसेवी जंग हिंदुस्तानी,ग्राम प्रधान आंबा इकरार के साथ काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे

Post a Comment