24 C
en

ATM हैक कर चोरी करने का प्रयास, सीसीटीवी में कैद वारदात, तीन गिरफ्तार


थाना कोतवाली व SOG टीम को मिली बड़ी सफलता, बलिया के थाना कोतवाली अंतर्गत  यूनियन बैंक के ATM को हैक व चोरी करने का प्रयास करने वाले गिरोह के 02  नफर शातिर अभियुक्त व 01 नफर बाल अपचारी गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद मास्क(मुखौटा), 01 अदद हथौड़ी, 01 अदद बैग, 04 अदद मोबाइल, 01 अदद चस्मा, 02 अदद घड़ी, 01 अदद मोटर साइकिल HF डिलक्स बरामद ।

पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी* के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर एस.एन वैभव पाण्डेय व SHO कोतवाली के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली व SOG  पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता ।

दिनांक 30.06.2023 की रात्रि में ATM से चोरी करने वाले गिरोह द्वारा यूनियन बैंक के ATM को पहले हैक करके पैसे निकालने का प्रयास किया गया, जब ATM हैक नही हुआ तो ATM तोड़ कर पैसे निकालने का प्रयास किया गया था । 
थाना कोतवाली में वादी मुकदमा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के उपशाखा प्रबंधक द्वारा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा ATMको  क्षतिग्रस्त करने व चोरी करने की लिखित सूचना दी गयी जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए  SHO कोतवाली व SOG टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा *श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय* द्वारा टीमों का गठन कर जल्द से जल्द घटना का अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु  सम्बन्धित को निर्देशित किया गया था । 

घटना के शीघ्र अनावरण हेतु थाना कोतवाली व SOG टीम द्वारा सर्व प्रथम सीसीटीव फुटेज चेक किया गया जिसमें एक मोटर साइकिल पर तीन शातिर चोर ATM के पास आते हैं जिसमें से एक नकाब (मास्क) पहने हुए था और वही पहले अपने मोबाइल से किसी साफ्टवेयर के जरिए ATM को हैक करने का प्रयास कर रहा था, सफल न होने पर ATM को तोड़ कर पैसे निकालने का प्रयास किया जा रहा था व गिरोह के अन्य सदस्य ATM के बाहर थोड़ी दूर से ही देख रहे थे कि कोई आने न पाये ।  CCTV फुटेज में दिख रहे चोरो की तलाश पुलिस टीम द्वारा तत्परता पूर्वक करते हुए इलेक्ट्रानिकी व तकनीकी साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही थी ।    

जिस क्रम में आज दिनांक 11.07.2023 को सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री राजीव सिंह मय फोर्स, प्रभारी स्वाट टीम बलिया श्री अजय यादव की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ATM में चोरी करने वाले गिरोह के कुल *03 नफर अभियुक्तों 1.मनीष कुमार पाण्डेय पुत्र अनिल कुमार पाण्डेय निवासी सपहा जनाड़ी थाना दुबहड़ जनपद बलिया उम्र 24 वर्ष 2. अमित वर्मा पुत्र धनन्जय वर्मा निवासी बड़ी मठिया कदम चौराहा थाना कोतवाली, बलिया उम्र 23 वर्ष व 3. बाल अपचारी उम्र 16 वर्ष*  को दिनांक 11.07.2023 को काजीपुरा रेलवे क्रासिंग के पास के गिरफ्तार किया गया है ।
जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।

*पूछताछ विवरण–* पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे यू-ट्यूब पर आनलाइन वीडियो देखकर ATM को हैक कर चोरी  करना सीख रहे थे ।

*अनावरित अभियोग –* 
1. मु0अ0सं0 369/2023 धारा 379/511/427 भादवि0 थाना कोतवाली बलिया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त -*
1. मनीष कुमार पाण्डेय पुत्र अनिल कुमार पाण्डेय निवासी सपहा जनाड़ी थाना दुबहड़ जनपद बलिया उम्र 24 वर्ष
2. अमित वर्मा पुत्र धनन्जय वर्मा निवासी बड़ी मठिया कदम चौराहा थाना कोतवाली, बलिया उम्र 23 वर्ष
3. 01 नफर बाल अपचारी उम्र 16 वर्ष
*गिरफ्तारी का स्थान/दिनांक-*
1. काजीपुरा रेलवे क्रासिंग के पास, दिनांक 11.07.2023
*बरामदगी –* 
1. 01 अदद मास्क(मुखौटा) प्लास्टिक का (घटना में प्रयुक्त)
2. 01 अदद हथौड़ी लोहे की (घटना में प्रयुक्त)
3. 02 अदद घड़ी
4. 01 अदद बैग
5. 04 अदद मोबाइल
6. 01 अदद चस्मा सफेद रंग
7. 01 अदद मोटर साइकिल HF डिलक्स (घटना में प्रयुक्त)
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –* 
1. उ0नि0 अजय कुमार त्रिपाठी थाना कोतवाली, बलिया 
2. उ0नि0 श्री अजय यादव प्रभारी SOG टीम बलिया मय फोर्स 
3. का0 शाश्वत पाण्डेय थाना कोतवाली, बलिया
4. का0रवि कुमार थाना कोतवाली, बलिया
5. का0 अखिलेश पटेल थाना कोतवाली, बलिया
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment