Ballia Crime News: चोरी की बोलेरो गाड़ी के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक एस० आनन्द के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियत्रंण व संदिग्ध व वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो0 फहीम कुरैशी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रसड़ा श्री प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में दिनांक 31.07.2023 को थाना रसड़ा पुलिस टीम के उ0नि अमरजीत यादव मय हमराह फोर्स देखभाल क्षेत्र में मामूर होकर सिगही चट्टी पर मौजूद थें कि जरिये मुखबीर सूचना मिली की एक व्यक्ति चोरी की बोलेरो सफेद रंग की राघोपुर नगरा की तरफ से आ रहा है जल्दी किया जाय तो पकडा जा सकता है मुखबीर की सूचना पर विश्वास करके राघोपुर चट्टी के आगे अन्धेरे में गाडी का इन्तजार कर रहा थे कि एक बोलेरो आयी जिसको रोका गया तो मुडाकर भागना चाहा कि बाबा लाइन होटल के पास से जाकर पकड लिया गया पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम सरवत हफीज पुत्र स्व0 हफीज अहमद निवासी अमरुतानी बेल्थरा रोड थाना उभाँव जनपद बलिया बताया तत्पश्चात गाड़ी को चेक किया गया तो बिना नम्बर प्लेट की तथा चेचिस नम्बर खुरचा हुआ मिला । कड़ाई से पूछताछ पर बताया कि यह गाड़ी चोरी की है ।
बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0. 345/2023 धारा 41.411.413.414.420 भादवि0 थाना रसड़ा जनपद बलिया पंजीकृत करते हुये विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्तगण उपरोक्त को मा. न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
*अभियुक्त का नाम पता-*
1. सरवत हफीज पुत्र स्व0 हफीज अहमद निवासी अमरुतानी बेल्थरा रोड थाना उभाँव जनपद बलिया ।
*बरामदगी का विवरण -*
1. एक अदद बोलेरो बरामद ।
*गिरफ्तारी की स्थान/ दिनांक /समय-*
1. बाबा लाइन होटल के पास दिनांक 31.07.2023 थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि अमरजीत यादव थाना रसड़ा जनपद बलिया
2. हे0का0 उमेश कुमार थाना रसड़ा जनपद बलिया
3. का0 त्रिवेन्द्र सिंह थाना रसड़ा जनपद बलिया
4. का0 मानस सिंह थाना रसड़ा जनपद बलिया
5. का0 अजीत सिंह थाना रसड़ा जनपद बलिया
Post a Comment