आजमगढ़ः जिले में अब सात की जगह पांच जगहो पर लगेंगे ट्रैफिक सिग्नल
रिर्पोट- शैलेन्द्र शर्मा
आजमगढ़ जिले में अब सात की बजाए पांच स्थानों पर ही ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे। सात स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने का बजट काफी अधिक हो रहा है जिसे देखते हुए एडीए ने दो सिग्नल कम कर फिर से संशोधित बजट प्रस्तुत करने का अनुरोध किया है। नगर क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था कहीं ट्रैफिक पुलिस तो कहीं पीआरडी और होमगार्ड के जवान संभालते हैं। जिससे नगर क्षेत्र में कई जगहों पर जाम की समस्या आती है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने आटोमेटिक ट्रैफिक सिस्टम लगाने का निर्णय लिया है। इसकी जिम्मेदारी आजमगढ़ विकास प्राधिकरण को सौंपी गई है। एडीए ने यातायात पुलिस से ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए जगह चिह्नित कर प्रस्ताव मांगा। एडीए की मांग पर यातायात पुलिस ने सात स्थानों का चयन कर इसका प्रस्ताव डीए को सौंपा। सूची मिलने के बाद एडीए ने उप्र आवास विकास परिषद से इसका स्टीमेट तैयार कराया। जो स्टीमेट तैयार हुआ वह पांच करोड़ 35 लाख रुपये का बना। बजट अधिक होने के कारण एडीए ने दो ट्रैफिक सिग्नल कम करके संशोधित बजट तैयार करने का अनुरोध उप्र आवास विकास परिषद से किया है।अभी तक वहां से संशोधित बजट उपलब्ध नहीं कराया गया है। एडीए सचिव बैजनाथ ने बताया कि सात ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाने थे। स्टीमेट तैयार हुआ तो बजट पांच करोड़ 35 लाख हो गया। ऐसे में दो ट्रैफिक सिग्नल को हटाकर संशोधित स्टीमेट तैयार कराया जा रहा है। अभी तक स्टीमेट आया नहीं है। आने के बाद ही पता चलेगा कौन से ट्रैफिक सिग्नल को हटाया गया है।
Post a Comment