एटीएस ने आइएस के संदिग्ध आतंकी तारिक को किया गिरफ्तार
लखनऊ। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने गोरखपुर के खूनीपुर निवासी संदिग्ध आतंकी 21 वर्षीय मुहम्मद तारिक अतहर को गिरफ्तार किया है। तारिक आतंकी संगठन आइएस की विचारधारा से प्रभावित होकर इंटरनेट मीडिया के माध्यम से दूसरे युवकों को भी जेहाद के लिए उकसा रहा था। वह सोशल मीडिया के माध्यम से राष्ट्रविरोधी व आपत्तिजनक सामग्री काे डाउनलोड कर उसे दूसरे युवकों तक भी पहुंचा रहा था। एटीएस अधिकारियों का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से तारिक पर संदेह गहराया था। छानबीन किए जाने के बाद उसे पूछताछ के लिए गुरुवार को एटीएस मुख्यालय बुलाया गया था। पूछताछ में तारिक ने आइएस के आतंकियों व उनके असलहों से प्रभावित होने की बात स्वीकार की। बताया कि वह आतंकी अबु बकर अल बगदादी के वीडियो भी देखता है। उससे प्रभावित होकर वह देश में जेहाद करना चाहता था। उसने आइएस की शपथ भी ली है। तारिक ने आइएस की विचारधारा से प्रभावित अन्य लोगों से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के जरिए जुड़े होने और अन्य ग्रुपों में उनकी विचारधारा को प्रसारित करने और नए युवकों को जेहाद के लिए उकसाने की बात भी स्वीकार की है। उसने टेलीग्राम के विभिन्न ग्रुप से राष्ट्रविरोधी सामग्री को डाउनलोड कर उसे अन्य ग्रुप में प्रसारित किया है। एटीएस ने पूछताछ में सामने आए तथ्यों के बाद तारिक को गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध एटीएस थाने में विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम समेत अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई है। एटीएस ने आरोपित तारिक को शुक्रवार को लखनऊ स्थित विशेष कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। एटीएस उसे पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में है।
Post a Comment