24 C
en

अलम के साथ निकला मोहर्रम की सतई का जुलूस,जियारत के लिए लगी होड़

 आलम के साथ निकला मोहर्रम की सतई का जुलूस







बहराइच



 मोहर्रम की सतई का जुलूस सुजौली में बुधवार को निकाला गया

सुजौली से देर शाम निकला यह जुलूस घुरेपुरवा, अयोध्यापुरवा ,  पहुंचा

जुलूस के साथ नगाड़ा ढोल ताशा के साथ छोटे-छोटे बच्चों और बड़ों के हाथों में आलम रहा।

जुलूस के दौरान क्षेत्रीय ग्रामीणों सहित मुस्लिम संप्रदाय के लोगों की काफी भीड़ रही , 

हालांकि  घूरेपुरवा गांव में ग्रामीणों को जलभराव की समस्या का सामना भी करना पड़ा

 इस दौरान सुरक्षा व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस सतर्क रही


इस दौरान सुजौली पुलिस के उपनिरीक्षक ओम प्रकाश यादव, कांस्टेबल अजय कपूर,रंजीत यादव, हेड कांस्टेबल श्री किशन यादव,हेड कांस्टेबल अफजल , सुजौली ग्राम प्रधान राजेश गुप्ता,मंसूर अली,जुम्मन,आबिद अली,नूर आलम,नेरुद्दीन,सद्दाम,राजा,इसरार के साथ काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment