24 C
en

भुवनाखुर्द गांव में खेत में धान की रोपाई करते समय आकाशीय बिजली गिरी, चपेट में आकर महिला की मौत, तीन घायल दो गंभीर जिला अस्पताल में भर्ती

 रिर्पोट-शैलेन्द्र शर्मा




आजमगढ़ जिले के भुवनाखुर्द गांव में खेत में धान की रोपाई करते समय आकाशीय बिजली गिरी, चपेट में आकर महिला की मौत, तीन घायल दो गंभीर जिला अस्पताल में भर्ती। बतादे कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के भुवनाखुर्द गांव में 48 वर्षीय श्यामादेवी, 38 वर्षीय रेशमी देवी, 23 वर्षीय गगन और 30 वर्षीय किरन अपने खेत में शुक्रवार की सुबह धान की रोपाई कर रहे थे, उसी दौरान आसमान में तेज बिजली कड़की, और आकाशीय बिजली की जब में सभी आ गये। हादसे में 38 वर्षीय रेशमी देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि श्यामा देवी, किरन और गगन झुलस गये, आनन-फानन में परिजन तीनो झुलसे लोगो को सीएचसी जीयनपुर ले गये जहां डाक्टरो ने श्यामा देवी व किरन की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया जबकि गगन आंशिक रूप से झुलसा था जिसका प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। गंभीर रूप से झुलसे दो लोगो का ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment