Azamgarh
महुआरी गांव में करेंट की चपेट में आकर मजदूर की मौत
रिर्पोट-शैलेन्द्र शर्मा
आजमगढ़ जिले के महुआरी गांव में करेंट की चपेट में आकर मजदूर की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बतादे कि तरंवा थाना क्षेत्र के महुआरी गांव निवासी 35 वर्षीय संजय राम मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के चाचा लालबहादुर राम ने बताया कि बृहस्पतिवार को साढ़े तीन बजे के करीब मजदूरी करके के घर आया, उमस और गर्मी के चलते पंखे को प्लक में लगा रहा था, उसकी दौरान करेंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक संजय के दो पुत्र व एक पुत्री है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Via
Azamgarh
Post a Comment