24 C
en

मण्डलायुक्त ने कहाः टेण्डर लेने के बाद कार्य न करने वाले ठेकेदारों को करें ब्लैक लिस्टेड रू मण्डलायुक्त

 रिर्पोट-शैलेन्द्र शर्मा

 


निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक से पैकफेड के अधिशासी अभियन्ता अनुपस्थितए कार्यवाही के लिए शासन को संस्तुति भेजने का निर्देश



आज़मगढ़ मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने सभी कार्यदायी विभागों को निर्देश दिया है कि किसी भी परियोजना हेतु टेण्डर लेने के उपरान्त यदि ठेकेदार द्वारा कार्य नहीं कराया जाता है तो ऐसे ठेकेदारों को तत्काल ब्लैक लिस्टेड करें। बतादे कि मण्डलायुक्त  अपने कार्यालय सभागार में मण्डल के जनपदों में 50 लाख से अधिक एवं 50 करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं में हुई अद्यतन प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा में प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग द्वारा आज़मगढ़ के कतिपय थानों में कराये जा रहे विवेचना कक्ष एवं बैरक निर्माण में कुछ कार्य पूर्णता के स्तर पर कुछ कार्य टेण्डर प्रक्रिया के अधीन पाये जाने पर समबन्धित अधीक्षण अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ कार्यो में टेण्डर लेने के बाद ठेकेदार द्वारा कार्य नहीं कराया जा रहा हैए जिससे टेण्डर की कार्यवाही दुबारा की जा रही है। मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने इस सम्बन्ध में कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि किसी परियोजना हेतु टेण्डर लेने के बाद यदि ठेकेदार द्वारा कार्य नहीं कराया जा रहा है तो ऐसे ठेकेदारों को तुरन्त ब्लैक लिस्टेड किया जाय।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment