24 C
en

सड़क से सटे तालाब के किनारे घास चर रही गाय को मगरमच्छ ने बनाया निवाला

 सड़क से सटे तालाब के किनारे घास चर रही गाय को मगरमच्छ ने बनाया निवाला





गाय को निवाला बनाते मगरमच्छ का वीडियो हुआ वायरल


https://youtu.be/ShG29g9_Ngkदेखिए वीडियो

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के गिरजा बैराज से कैलाशपुरी आने वाले मार्ग का मामला




बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के चौधरी चरण सिंह गिरजा बैराज से कैलाशपुरी की तरफ आने वाले सड़क मार्ग के एक तरफ त्यागी बाबा मंदिर स्थित है त्यागी बाबा मंदिर परिसर से एक गाय घास चरते हुए तालाब के किनारे चली गई

 वहीं तालाब के अंदर बैठे मगरमच्छ ने घात लगाकर उस पर हमला कर दिया घड़ियाल को हमला करते देख ग्रामीणों की नजर उस पर गई और इस दौरान मगरमच्छ लगातार गाय पर हमला करता रहा और तालाब के अंदर घसीट लेकर चला गया जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है


मगरमच्छ को गाय पर हमला करते देख सड़क से निकलने वाले वाहनों की लंबी लाइन भी लग गई 

काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्र हो गई वहीं इस दौरान मगरमच्छ ने गाय को अपना निवाला बना लिया

मगरमच्छ का गाय पर हमला करते हुए वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment