24 C
en

घर का ताला तोड़ लाखों के जेवरात व नगदी उठा ले गए चोर

रिर्पोट-गुलाब चन्द्र शर्मा



बिंद्राबाज़ार। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी पतिराम सरोज पुत्र मुंशी सरोज के घर में शनिवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर लाखों के जेवरात समेत नकदी लेकर फरार हो गए। 

थाना क्षेत्र गंभीरपुर  चौकी के परशुरामपुर गांव आता है जिसमे पतिराम सरोज परिवार सहित रोज की भांति शनिवार की रात्रि खाना खाने के बाद छत पर सोने चले गए रात्रि में घर के पिछले दरवाजे से अज्ञात चोर घुसे और बड़े बक्से को तोड़कर उसने रखा गहना, नगदी लेकर फरार हो गए ,सुबह जब परिवार के लोगों की नींद खुली तो घर में बिखरा पड़ा सामान देखकर अवाक रह गए सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस जब खोजबीन की तो  घर के पीछे कुछ दूरी पर सफेदा के पेड़ के नीचे छोटा बक्सा व  कुछ सामान बिखरा पड़ा हुआ था । परिवार के मुताबिक संजय सरोज की पत्नी अनीता का 2 जोड़ी मीना, 4 जोड़ी पायल, एक हार, 5,000 नगद  व प्रकाश की पत्नी चंद्रकला का दो सोने की चैन, बाली, दो पायल, एक हार, दो बाली, एक मंगलसूत्र, मीना, 3000 नगद समेत सहारा बैंक के कुछ जरूरी कागजात लेकर फरार हो गए। खबर लिखे जाने तक चोरी के संदर्भ में परिवार के तरफ से कोई तहरीर नहीं पड़ी थी। 

गंभीरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के धरनीपुर विषया में लगभग 2 माह पूर्व भी अज्ञात चोरों द्वारा दो घरों से लाखों की चोरी की गई थी लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी गंभीरपुर पुलिस अभी तक इस चोरी का खुलासा नहीं कर पाई ।

अब इस चोरी पर गंभीरपुर पुलिस खुलासा कर पाती है या नहीं।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment