Azamgarh
पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज लगाकर पासपोर्ट बनवाने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार
रिर्पाेट-शैलेन्द्र शर्मा
आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाने की पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज लगाकर पासपोर्ट बनवाने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार। बतादे कि बीते 22 जुलाई को भारतीय विदेश सेवा क्षेत्रीय पासर्पोट अधिकारी लखनऊ व क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाने को अवगत कराया गया कि मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी शम्भू कुमार यादव ने फर्जी दस्तावेज लगाकर पासपोर्ट बनवाया है। सूचना के आधार पर मुबारकपुर थाने की पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत अभियुक्त की तलाश में जुट गई। इसी बीच मुबारकपुर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक अजीत कुमार चौधरी को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी युवक क्षेत्र के बरामदपुर पुलिया के पास मौजूद है, सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक अजीत कुमार चौधरी अपने हमराहियो के साथ दबिश देकर अभियुक्त शम्भू कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया।
Via
Azamgarh
Post a Comment