टीएसआई को अवैध वसूली के आरोप में एसपी ने किया निलंबित
रिर्पाेट-शैलेन्द्र शर्मा
आजमगढ जिले के जीयनुपर कस्बे में तैनात टीएसआई को अवैध वसूली के आरोप में एसपी ने किया निलंबित, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात ने दी जानकारी। अपर पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमा ने बताया कि जीयनपुर कस्बे में टैफिक व्यवस्था का संचालन के लिए मुख्यालय से टीएसआई रामअधार पाल को तैनात किया गया था। कुछ दिनों से लगातार पुलिस अधीक्षक को शिकायत मिल रही थी। वे वाहन चेकिंग के नाम तीन पहिया वाहनों से जबरन धन उगाही कर रहे है। लगातार शिकायत मिलने पर एसपी ने टीएसआई रामअधार पाल को निलंबित कर दिया।
एसपी टैफिक ने संजय कुमार ने बताया कि टीएसआई द्वारा तीन पहिया वाहनों से वसूली व स्थानीय लोगों को चालान के नाम पर डरा धमका कर वसूली करने के मामले में टीएसआई रामअधार पाल को निलंबित कर दिया गया है और जांच के आदेश दिए गए है । जांच के बाद कठोर कार्रवाई की जायेगी।
Post a Comment