24 C
en

आंगनबाड़ी कार्यकत्री से प्रोन्नत 9 मुख्य सेविकाओ को वितरित किया गया नियुक्ति पत्र

 रिर्पाेट-शैलेन्द्र शर्मा



आजमगढ़ कलेक्ट्रेट सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकत्री से प्रोन्नत 9 मुख्य सेविकाओ को वितरित किया गया नियुक्ति पत्र, एनआईसी में पढ़ाई पाठशाला का हुआ आयोजन। बतादे कि बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अन्तर्गत निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से मुख्य सेविका पद पर पदोन्नति के पश्चात् भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में 09 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। उन्होने मुख्य सेविकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अपने तैनाती जनपद में दिये गये कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करें। 

सीडीपीओ ;शहर, केके सिंह ने बताया कि प्रदेश स्तर पर 320 एवं जनपद स्तर पर 09 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से मुख्य सेविका पद पर पदोन्नति के पश्चात् नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। जिसमें जनपद आजमगढ़ के परियोजना ठेकमा की शिवकुमारी,  लीलावती देवी, पल्हना की मुन्नी देवी, दुर्गावती देवी एवं मेंहनगर की सुराती देवी,  शशिकला राय, शकुन्तला देवी, चम्पा देवी व राधिक देवी शामिल हैं। इसी कड़ी में कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी भवन में पढ़ाई पाठशाला कार्यक्रम में विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजन किया गया। जिसको संबधित अधिकारियो ने देखा और उसे आंगनबाड़ी केंद्रो पर अनुसरण कराने की बात कही। 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment