युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
रिर्पाेट-शैलेन्द्र शर्मा
आजमगढ़ जिले के ओरा गांव में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बतादे कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ओरा गांव निवासी दधिबल यादव का 23 वर्षीय पुत्र लवकुश यादव बीती रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। भोर में उसकी बहन खुशबू शौच के लिए उठी तो देखा भाई लवकुश का शव आंगन मंे लगे जाली में रस्सी के सहारे शव लटक रहा था। शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे रिश्तेदार ने बताया कि लवकुश के पिता दधिबल यादव ने पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी कर लिया। आयेदिन लवकुश और पिता की दूसरी पत्नी के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था, बीती रात भी किसी बात को लेकर दोनो में विवाद हुआ और लवकुश ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Post a Comment