पिता ने बेटे को करेंट लगाकर मारने का लगाया आरोप
रिर्पाेट-शैलेन्द्र शर्मा
आजमगढ़ जिले के चकअमरौला निवासी पिता ने बेटे को करेंट लगाकर मारने का लगाया आरोप, एसपी से दोषियो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे मुबारकपुर थाना क्षेत्र के चकअमरौला गांव निवासी शंकर वर्मा ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका बेटे आशीष वर्मा को बीते चार जुलाई को क्षेत्र के कटरा बवाली मोड़ निवासी प्रकाश वर्मा ने बिजली का स्वीच ठीक करने के लिए बुलाया और उसे करेंट लगाकर मार डाला, इस बात की शिकायत लेकर पीड़ित पिता मुकामी थाने पर गया लेकिन वहां तैनात उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा ने अपने हिसाब से प्रार्थना पत्र लिखवाकर उससे हस्थाक्षत करा लिया। घटना स्थल भी नहीं लिया, आरोपी और पुलिस की मिलीभगत का भी पिता ने आरोप लगाया। पीड़ित पिता ने एसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई और मांग किया कि जो भी दोषी हो उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाय।
Post a Comment