बलहा विधायक ने किया रामलीला मंचन और सत्संग भवन का भूमि पूजन
बलहा विधायक ने किया रामलीला मंचन और सत्संग भवन का भूमि पूजन
विधायक ने कहा मां काली मंदिर से है उनकी गहरी आस्था
भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद
बहराइच जिले से 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थित का कारीकोट ग्राम पंचायत के मां काली मंदिर परिसर में रामलीला मंचन और सत्संग भवन का भूमि पूजन बलहा विधायक सरोज सोनकर के द्वारा किया गया
भूमि पूजन कार्यक्रम पूर्ण विधि-विधान के साथ महंत विनोद मिश्रा के द्वारा किया गया इस दौरान सर्वप्रथम बलहा विधायक ने मां काली मंदिर में पहुंचकर माता के दर्शन किए
इस दौरान बलहा विधायक सरोज सोनकर ने कहा कि काली माता मंदिर आस्था का केंद्र है यहां पर प्रति वर्ष जून माह में एक बड़ा मेला लगता है जिसमें लाखों की संख्या में ग्रामीण भक्त मंदिर पहुंचते हैं और मनोकामनाएं मांगते हैं
बलहा विधायक ने कहा कि उन्होंने खुद मंदिर में आकर मनोकामना मांगी थी जो उनकी सफल भी हो गई
बलहा विधायक ने कहा कि मां काली मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं जिसको देखते हुए यहां पर विकास कार्य करवाए जाएंगे जिससे मंदिर और भव्य हो सके
वही इस दौरान बलहा विधायक ने क्षेत्र के ग्रामीणों से भी मुलाकात की और महिलाओं से उनकी समस्याएं भी जानी समस्याओं को सुनकर बलहा विधायक ने तत्काल अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर समस्या का निस्तारण कराने को कहा
बलहा विधायक सरोज सोनकर ने कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा जो भी योजनाएं आ रही हैं उन सभी को आम जनता तक पहुंचाएं जिससे देश के अंतिम नागरिक तक प्रदेश व केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पहुंचे
वही कार्यक्रम के दौरान बलहा विधायक सरोज सोनकर, कारीकोट प्रधान केशव राम चौहान,चहलवा प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद, रमपुरवा प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार, प्रफुल्ल जायसवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी, विद्या प्रकाश, प्रदीप चौहान, बड़खड़िया प्रधान जयप्रकाश, रामफल चौहान ,संदीप पोरवाल, सरोज यादव, तरुण तिवारी, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, राज किशोर सिंह,हर्षित गुप्ता,थाना सुजौली के उपनिरीक्षक राजकुमार यादव के साथ काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व श्रद्धालु मौजूद रहे
Post a Comment