ओमप्रकाश राजभर अवसरवादी नेता :गुलाब राजभर
रिर्पाेट-शैलेन्द्र शर्मा
आजमगढ़ में सपा के नवनियुक्त पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गुलाब राजभर ने ओमप्रकाश राजभर पर साधा निशाना, कहा ओमप्रकाश राजभर अवसरवादी नेता है। बतादे कि जिला मुख्यालय के समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के नवनियुक्त पदाधिकारियो के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव सहित अन्य पदाधिकारियो ने नवनियुक्त पदाधिकारियो का माल्यापर्ण जोरदार स्वागत किया। स्वागत उपरान्त मीडिया से बातचीत मंे नवनियुक्त पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गुलाब राजभर ने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर निशाना साधते हुए कहा कि ओम प्रकाश राजभर अवसरवादी नेता है। उनको न राजभर समाज से मतलब है और न किसी से मतलब है। उनको अपने बेटे व खुद के भविष्य के लिए राजभर समाज को गिरवी रखकर वो कही भी जा सकते है। ओमप्रकाश राजभर को हमेशा सत्ता का लोभ है, जहां उनको मंत्रीमण्डल मिल सकता है वो वहीं रहेंगे। बीजेपी ने पिछले चुनाव में झूठ का पुलिन्दा बांध दिया कि लोग बहकावे में आ गये लेकिन आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में इनका मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा।
Post a Comment