बलिया: किसान उत्पादन संगठन के साथ डीएम की महत्वपूर्ण बैठक
बलिया। किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) की बैठक जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई। उन्होंने कहा कि जिले में पांच कार्यदाई संस्था है जो एफपीओ का गठन करती है। जिलाधिकारी ने पूछा कि कितने एफपीओ के नए प्रोडक्ट लांच किए हैं कितने किसानों ने उत्पादन बढ़ाया और कितनी कार्य की प्रगति हुई। जिलाधिकारी ने सीईओ/डायरेक्टर को निर्देश दिए कि एफपीओ के शेयर होल्डर और जमीन की विवाद जैसे मुद्दों का निस्तारण किया जाए। साथ ही डीडीएम को निर्देश दिया कि सभी शेयर होल्डरो को वेरीफिकेशन करके, शेयर होल्डरो के नाम को पोर्टल पर अपलोड किया जाए। एनएएफईडी/एनईडीसी और यूपी डेस्को जैसे संगठनों केएफपीओ से विचार विमर्श किया गया। विकासखंड चिलकहर, नवानगर, रेवती एवं बैरिया आदि जगहों के एफपीओ संगठन शामिल थे। बैठक में सीडीओ प्रवीण वर्मा उप कृषि निदेशक इंद्राज एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Post a Comment