Mau: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मऊ का एक दिवसीय अभ्यास वर्ग हुआ संपन्न
मऊ/ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मऊ द्वारा जिले के रामस्वरूप भारती इंटर कॉलेज में एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग हुआ इसमें 63 प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया जिसमें गोरक्ष प्रांत के प्रांत सह मंत्री शिवाजी यादव प्रवासीय कार्यकर्ता के रूप में रहे। जिला अभ्यास वर्ग का उद्घाटन प्रांत सहमंत्री शिवाजी, जिला प्रमुख अजीत राय, विभाग सहसंयोजक शशिकांत मंगलम, जिला संगठन मंत्री प्रशांतमणि, जिला संयोजन आदित्य पांडेय ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती और युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी को माल्यपर्ण कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अभ्यास वर्ग में प्रथम सत्र प्रस्तावना में शामिल जिला प्रमुख अजीत राय ने अभ्यास वर्ग में आये सभी विद्यार्थियों को बताया कि अभाविप छात्रो का ऐसा संगठन है जो देश के किसी भी विकट परिस्थितियों में खड़ा रहता है, शिक्षा क्षेत्र के मुद्दो को लेकर विद्यार्थी परिषद शैक्षणिक परिसरों में कार्य करता ही है साथ में देश, समाज के मुद्दो को लेकर भी सक्रियता से उठाता है। विभाग संगठन मंत्री अवनीश राय मानस ने सैद्धांतिक भूमिका सत्र में कहा की जिला अभ्यास वर्ग कार्यकर्ताओं के विकास के लिए आयोजित किया जाता है यह ऐसा अनूठा संगठन है जहां छात्रो के मार्गदर्शन के लिए शिक्षक भी कार्य करते हैं, राष्ट्रभक्ति का भाव अपने में ही नही बल्कि सभी युवाओं के भरते हैं। प्रांत सहमंत्री शिवाजी ने इकाई और परिसर कार्य सत्र में उदबोधन देते हुए कहा की अभाविप कॉलेज परिसरों में कार्य करता है जिसमे विद्यार्थियों के बीच विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता विद्यालय की समस्त समस्याओं को सुव्यवस्थित करने के लिए हमेशा संघर्ष करता रहता है। कार्यक्रम का संचालन जिला सहसंयोजक शुभम गुप्ता मोदी ने किया। अभ्यास वर्ग राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुधांशु सिंह, विभाग संयोजक ओमप्रकाश, विभाग सहसंयोजक, जिला सहप्रमुख करुणा शंकर, पूर्व जिला प्रमुख वीना गुप्ता, जिला मीडिया संयोजक अविनाश गुप्ता, सौरभ गौतम, विनायक, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अमित गुप्ता, सौम्या पांडेय, राधिका, आयुष, आदेश, ओम, अब्दुल, आशुतोष, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post a Comment