bjp
India
JDU
NDA
Politics news
न्यूज डेस्क: बिहार के कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार बस्ती पहुंचे, बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री ने बस्ती से जातीय जनगणना लागू करने के मांग की, उन्होंने कहा की बस्ती में जनता दल यू के जिलाध्यक्ष ने जातीय जनगणना को लेकर गोष्ठी बुलाई थी, उन्होंने कहा की जातीय जनगणना को उत्तर प्रदेश में भी लागू किया जाना चाहिए, बिहार की योजनाएं आज देश लागू कर रहा है, नल जल योजना हमने बिहार में लागू की लेकिन पीएम को कहना पड़ा की नल जल योजना पूरे देश में लागू करनी चाहिए, बिहार हर घर में बिजली पहुंचाने वाला पहला राज्य है, उन्होंने कहा की यह कार्यकर्ता सम्मेलन 2024 की तयारी है, 2024 में भाजपा को विदाई की चर्चा है, लोगों का मन बन रहा है की आजादी के इतने दिनों बाद भी हमारे अधिकार छीने जा रहे हैं, जब हम रोटी मांगते हैं तो हम को मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर दिखा दिया जाता है लेकिन हमे रोटी चाहिए यह लोग रोटी के सवाल को डायवर्ट कर रहे हैं, 2024 में इन की विदाई के लिए हम लोग पूरे दमखम के साथ लगे हुए हैं, उनको महसूस हो गया है की जिस दिन से इंडिया बना है उस दिन से बौखलाहट, दिक्कत और परेशानी में है इस लिए 38 पार्टियों की बैठक करनी पड़ी इस से पहले कभी कभी 9 साल में अपने एलायन्स के साथ बैठक किया क्या किसी ने बैठक करते देखा, आखिर अब क्या आवश्यकता पद गई 38 दलों के साथ बैठक करनी पड़ी, उन्होंनें कहा की हमारी संस्कृति है अतिथि देव भवा जो भी हमारे गांव घर आए चाहे वह दुश्मन हो हम को उनका स्वागत करना चाहिए न की लाठी डंडा से मारकर भगाना चाहिए, अगर कोई बाबा अनैतिक काम करेंगे तो बाबा के दुर्गति लिखी हुई है।
बस्ती पहुंचे बिहार के मंत्री ने एनडीए गठबंधन पर कसा तंज, बोले 2024 में भाजपा की विदाई तय Bihar minister reaches Basti, taunts NDA alliance, says BJP's departure fixed in 2024
न्यूज डेस्क: बिहार के कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार बस्ती पहुंचे, बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री ने बस्ती से जातीय जनगणना लागू करने के मांग की, उन्होंने कहा की बस्ती में जनता दल यू के जिलाध्यक्ष ने जातीय जनगणना को लेकर गोष्ठी बुलाई थी, उन्होंने कहा की जातीय जनगणना को उत्तर प्रदेश में भी लागू किया जाना चाहिए, बिहार की योजनाएं आज देश लागू कर रहा है, नल जल योजना हमने बिहार में लागू की लेकिन पीएम को कहना पड़ा की नल जल योजना पूरे देश में लागू करनी चाहिए, बिहार हर घर में बिजली पहुंचाने वाला पहला राज्य है, उन्होंने कहा की यह कार्यकर्ता सम्मेलन 2024 की तयारी है, 2024 में भाजपा को विदाई की चर्चा है, लोगों का मन बन रहा है की आजादी के इतने दिनों बाद भी हमारे अधिकार छीने जा रहे हैं, जब हम रोटी मांगते हैं तो हम को मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर दिखा दिया जाता है लेकिन हमे रोटी चाहिए यह लोग रोटी के सवाल को डायवर्ट कर रहे हैं, 2024 में इन की विदाई के लिए हम लोग पूरे दमखम के साथ लगे हुए हैं, उनको महसूस हो गया है की जिस दिन से इंडिया बना है उस दिन से बौखलाहट, दिक्कत और परेशानी में है इस लिए 38 पार्टियों की बैठक करनी पड़ी इस से पहले कभी कभी 9 साल में अपने एलायन्स के साथ बैठक किया क्या किसी ने बैठक करते देखा, आखिर अब क्या आवश्यकता पद गई 38 दलों के साथ बैठक करनी पड़ी, उन्होंनें कहा की हमारी संस्कृति है अतिथि देव भवा जो भी हमारे गांव घर आए चाहे वह दुश्मन हो हम को उनका स्वागत करना चाहिए न की लाठी डंडा से मारकर भगाना चाहिए, अगर कोई बाबा अनैतिक काम करेंगे तो बाबा के दुर्गति लिखी हुई है।
Via
bjp
Post a Comment