24 C
en

तेंदुए ने बनाया घास चर रही बकरियों को निवाला

तेंदुए ने बनाया घास चर रही बकरियों को निवाला



मिहीपुरवा, बहराइच


कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत माधवपुर के मजरा भिउरा वीर घाट गांव के लोग   बकरी चरा रहे थे कि अचानक गन्ने के खेत से निकलकर तेंदुए ने कई बकरियों को मार डाला चरवाहों ने जब देखा कि तेंदुआ बकरियों को शिकार बना रहा है तो शोरगुल किया जिससे तेंदुआ बकरियों को छोड़कर गन्ने के खेत में भाग गया तेंदुवा द्वारा  बकरियों को मारने की घटना ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रेमचंद राजभर को सूचना दी प्रधान प्रतिनिधि प्रेमचंद राजभर ने बताया कि मरियम ,असलम ,इदरीस, की बकरियों को तेंदुए ने निवाला बनाया है और लगभग सात आठ बकरियां गायब हैं जो मिल नहीं रही हैं जबकि गांव किनारे गन्ने के खेतों में अक्सर ग्रामीणों के द्वारा तेंदुआ देखा गया हैं उन्होंने आगे बताया कि ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को सूचना दे दी गई है 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment