अचानक धूं-धूं कर जल उठी तिपहिया स्कूटी, बाल बाल बचा विकलांग
अचानक धूं-धूं कर जल उठी तिपहिया स्कूटी, बाल बाल बचा विकलांग
रुपईडीहा बहराईच।भारत नेपाल सीमा के नेपाली सीमा चौकी जमुनहा के सामने एक भारतीय नम्बर कि तिपहिया स्कूटी, जो किसी विकलांग की थी अचानक धूं-धूं कर जलने लगी। लेकिन विकलांग बाल बाल बच गया प्राप्त सूचना के अनुसार नेपालगंज से एक विकलांग सवार स्कूटी रजि.सं. यू.पी. 56 ए.म. 4191 रुपईडीहा की तरफ आ रहा था कि, जब वह ठीक भारत-नेपाल सीमा के पास स्थित नेपाली पुलिस चौकी जमुनहा के सामने पहुंचा तभी अचानक उसकी स्कूटी में आग लग गई और वह धूं-धूं कर जलने लगी। लेकिन तब तक विकलांग स्कूटी से उतर चुका था। फौरन स्थानीय लोग दौड़ कर आये और आग को बुझाने की कोशिश करने लगे लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह आग के चपेट में आ चुकी थी। लोगों के अथक प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारण का पता नही चल सका।
,,,
Post a Comment