24 C
en

Ballia News: वारण्टी अभियुक्त मंगरु सिंह गिरफ्तार


थाना गड़वार, जनपद बलिया द्वारा एक नफर वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक गड़वार आर0के0 सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 कालीशंकर तिवारी मय हमराह का0 चन्द्रशेखर चौहान द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, तलाश वांछित अभियुक्त/वारण्टी एवं दबिश में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मा0 न्यायालय ASJ/POCOSO-8 बलिया द्वारा जारी NBW वारण्ट एसटी0न0-437/2018 अ0स0-649/2017 धारा 354(क)/323/506 भादवि व 11/12 पाक्सो एक्ट में जारी एनबीडब्लू के अनुपालन में वारण्टी अभियुक्त मगरु सिंह उर्फ उपेन्द्र सिंह  पुत्र दिग्विजय सिंह सा0- गड़वार थाना गड़वार जनपद-बलिया* के घर पर दबिश दी गयी, वारण्टी अपने घर पर मौजूद मिला जिसे उसके घर से समय 09.00 बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । वारण्टी / अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय से जारी गैर जमानतीय वारण्ट के अनुपालन में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है ।
 
 *नाम पता अभियुक्त-* 
1. मगरु सिंह उर्फ उपेन्द्र सिंह  पुत्र दिग्विजय सिंह सा0- गड़वार थाना गड़वार जनपद-बलिया उम्र 35 वर्ष
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1. उ0नि0 श्री कालीशंकर तिवारी
2. का0 चन्द्रशेखर चौहान
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment