24 C
en

Ballia News: अवैध शराब की तस्करी कर रहे आठ गिरफ़्तार, लाखो का शराब बरामद



SOG टीम व थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया की संयुक्त टीम द्वारा शराब तस्करी करने वाले अंतर प्रान्तीय गिरोह का पर्दाफास  कुल 08 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 4176 अदद पाउच फ्रुटी, 144 अदद पाउच ग्रीन लेवल कुल 4320 पाउच अंग्रेजी शराब व 03 अदद चार पहिया वाहन  कुल कीमती लगभग (30 लाख) बरामद ।

*पिकप व स्कार्पियो के अंदर से शराब की खेप बरामद । इन गाड़ियों में कैविटी बनाकर शराब छुपाई गई थी। स्कार्पियों के अंदरूनी दरवाजे, और आगे व  पिछली सीट के नीचे संदूकनुमा बॉक्स में शराब छुपाई गई थी।*

*सभी शराब तस्कर बिहार के रहने वाले है जो  तीन चार पहिया वाहनो से अवैध शराब लेकर नरही तिराहे के रास्ते भरौली होकर बक्सर जाने के फिराक मे थे ।*
*SOG टीम व थाना चितबड़ागांव की संयुक्त पुलिस टीम ने चेकिंग / घेराबन्दी कर 08 शराब तस्करों को पकड़ा । भारी मात्रा में अवैध शराब व 03 चारपहिया वाहन बरामद ।*

*अभियुक्तों द्वारा पिकप गाड़ी के डाले के नीचे स्कीम/कैविटी बनाया गया था जिसमें शराब छुपायी गयी थी, तथा स्कार्पियों की अगली सीट बीच वाली सीट  पीछे वाली सीट व गाडी की छत मे बनाये गये स्कीम मे शराब छुपायी गयी थी ।*

*बरामद गाड़ियों के तस्करों द्वारा फर्जी नं0 प्लेट लगाकर की जाती थी शराब तस्करी ।*

*श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय  बलिया श्री एस. आनन्द* के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण में SOG व थाना चितबड़ागांव पुलिस टीम को मिली सफलता ।  

दिनांक 07.08.2023 को  SHO चितबड़ागांव श्री राम सजन नागर मय हमराह का0 विनोद चौहान, का0 सत्यप्रकाश पटेल, का0 अभिषेक सिंह तथा  उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव मय हमराह का0 विजयशंकर यादव, का0 कार्तिकेय मिश्रा, का0 अतुल कुमार तिवारी व उ0नि0 अजय यादव प्रभारी SOG मय टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम में क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि तीन चार पहिया वाहनो से अवैध शराब लेकर कुछ व्यक्ति नरही तिराहे के रास्ते भरौली होकर बक्सर जाने के फिराक मे है यदि सघनता से चेकिंग किया जाय तो पकड़े जा सकते है । मुखबीर खास की इस सूचना पर विश्वास कर समस्त पुलिस वालो को मकसद से अवगत कराते हुए मय मुखबीर के अपने अपने साधनो से रवाना होकर  नरही मोड तिराहा से आगे रामपुर चीट के मोड पर गाड़िया लगाकर सघनता से चेकिंग करने लगे चेकिंग के दौरान तीन चारपहिया वाहन 02 पिकप व 01 स्कार्पियों सहित कुल 08 नफर शराब तस्कर अभियुक्तों को थाना चितबडागांव के रामपुर चिट मोड़ के पास से  गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 4176 अदद पाउच फ्रुटी, 144 अदद पाउच ग्रीन लेवल शराब व 03 अदद चार पहिया वाहन  कुल कीमती लगभग (30 लाख) बरामद किये गये हैं । बरामद वाहनो के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है जिनपर फर्जी नं0 प्लेट लगे हैं, पुलिस टीम को शक है कि सभी गाड़िया चोरी की हो सकती हैं ।  गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना चितबड़ागांव पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है ।

*पंजीकृत अभियोग-*
1. मु0अ0सं0 /2023 धारा 60/63 EX ACT व 420/467/468/471/120B भादवि थाना चितबगड़ागांव, बलिया
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. अनीश कुमार ठाकुर पुत्र सुरेश ठाकुर निवासी सिमरी दुद्धी पट्टी थाना सिमरी जिला बक्सर बिहार
2. राहुल कुमार पुत्र स्व0 दिलीप प्रसाद निवासी आकाशी थाना अगरेरे जिला रोहतास बिहार
3. मनतोष कुमार पुत्र सुनील राम निवासी सिमरी रामा पट्टी थाना सिमरी जिला बक्सर बिहार
4. रीकेश कुमार सिंह पुत्र सत्यनारायण सिंह निवासी दुल्लह पुर थाना सिमरी जिला बक्सर बिहार
5. प्रमोद कुमार पुत्र विजय प्रसाद निवासी दवनपुरा थाना सिमरी जिला बक्सर बिहार 
6. अतुल कुमार पुत्र कमलेश प्रसाद निवासी दवनपुरा थाना सिमरी जिला बक्सर बिहार
7. मुन्ना कुमार पुत्र विरेन्द्र यादव निवासी भडसरा थाना बिहिया जिला भोजपुर बिहार 
8. बुधन प्रसाद पुत्र कामेश्वर प्रसाद निवासी भडसरा थाना बिहिया जिला भोजपुर बिहार
*गिरफ्तारी का स्थान/दिनांक/समय-*
1. नरही मोड तिराहा से आगे रामपुर चीट के मोड के पास से, दिनांक 07.08.2023
*बरामदगी-*
1. 4176 अदद पाउच फ्रुटी शराब, 144 अदद पाउच ग्रीन लेवल शराब कुल 4320 पाउच अंग्रेजी शराब
2. 03 अदद चार पहिया वाहन (02 अदद पिकप, 01 अदद स्कार्पियो)
3. शराब की कुल कीमत लगभग- 06 लाख
4. 03 चारपहिया वाहनों की  कुल कीमती लगभग- 24 लाख
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. SHO श्री राम सजन नागर थाना चितबड़ागांव, बलिया
2. उ0नि0 अजय यादव प्रभारी SOG/सर्विलांस जनपद बलिया
3. उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव थाना चितबड़ागांव, बलिया
4. हे0का0 कृष्ण कुमार सिंह SOG जनपद बलिया
5. हे0का0 लवकेश पाठक SOG जनपद बलिया
6. हे0का0 रोहित यादव सर्विलांस जनपद बलिया
7. हे0का0 राकेश यादव SOG जनपद बलिया
8. हे0का0 विक्रान्त कुमार SOG जनपद बलिया
9. का0 विकास सिंह सर्विलांस टीम जनपद बलिया
10. का0 विनोद रघुवंशी सर्विलांस टीम जनपद बलिया
11. का0 श्याम कुंवर SOG जनपद बलिया
12. का0 अर्जुन यादव सर्विलांस टीम जनपद बलिया
13. का0 विनोद चौहान थाना चितबड़ागांव, बलिया
14. का0 सत्यप्रकाश पटेल थाना चितबड़ागांव, बलिया
15. का0 अभिषेक सिंह थाना चितबड़ागांव, बलिया
16. का0 विजयशंकर यादव थाना चितबड़ागांव, बलिया
17. का0 कार्तिकेय मिश्रा थाना चितबड़ागांव, बलिया
18. का0 अतुल कुमार तिवारी थाना चितबड़ागांव, बलिया
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment