Ballia News: न्यायालय परिसर में गिरा विशाल पेड़, अधिवक्ता समेत कई घायल
बलिया जिला न्यायालय के परिसर में एक पुराना पेड़ अचानक गिरने से चारों तरफ हड़कंप मच गया अधिवक्ताओं की माने तो पेड़ों की कटाई छटाई ना होने और बारिश के वजह से पेड़ों की जड़े खराब होने के कारण अचानक पेड़ गिर गया। इस घटना में एक अधिवक्ता समेत न्यायालय में आए कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं। आनन-फानन में तत्काल सभी को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। न्यायालय में आचनक एक विशाल काय पुराना पेड़ गिरा, जिसके बाद चारों तरफ न्यायालय परिसर में हड़कंप मच गया मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया वही बताया जा रहा है कि पेड़ के नीचे दो मोटरसाइकिल भी दबकर क्षतिग्रस्त हो गए। अधिवक्ताओं ने प्रशासन से न्यायालय परिसर में सभी पुराने पेड़ों को जो पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं उन की कटाई छटाई करने की तत्काल मांग की ताकि कोई अनहोनी घटना ना हो पाए।
Post a Comment