24 C
en

Ballia News: पीएम मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम में गरबी बच्चों को धक्के मार कर निकाला गया


सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो बलिया रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान का बताया जा रहा। मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के द्वारा बलिया रेलवे स्टेशन के पुननिर्माण का शिलान्यास वर्चुअल किया गया। बताया जा रहा है की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा पीएम मोदी के संबोधन के बाद कार्यक्रम में आए हुए लोगों के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा नाश्ता वितरण किया जा रहा था जैसे ही नाश्ते का डब्बा वहां मौजूद लोगों के सामने आया तो हर कोई झपट्टा मारने लगा और लूट हो गयी। इस दौरान स्टेशन परिसर पर बेगानो की जिंदगी जीने वाले गरीब बच्चे भी खाने का डब्बा देख अन्य लोगो की तरह लूटने लगे। सबसे बड़ी बात कि लाखों रुपए के लागत से बने टेंट के नीचे संभ्रांत लोगों की तरह नाश्ते के डब्बे को ले रहे बच्चों को धक्के मार कर बाहर निकाल दिया गया जिसकी तस्वीर कैमरे में कैद हो गयी, उनके हाथों से नास्ता का डब्बा छीनने का भी प्रयास किया जा रहा लेकिन किसी को सफलता नही मिली। अब सवाल ये उठता हो कि जिस राज्य में गरीबो को फ्री में राशन, शिक्षा, चिकित्सा देने का दावा किया जा रहा हो उस राज्य में ऐसी तस्वीरों का सामने आना कई सवालों को जन्म देते है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment