जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की बैठक सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ की अध्यक्षता में सम्पन्न
रिर्पाेट-शैलेन्द्र शर्मा
आजमगढ़ कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की बैठक सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ की अध्यक्षता में सम्पन्न, दिए गये आवश्यक दिशा निर्देश। बतादे कि कलेक्ट्र सभागार में सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ;दिशा की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में लालगंज लोकसभा सांसद संगीता आजाद, एमएलसी विजय बहादुर पाठक सहित सभी जनप्रतिनिधियो ने भाग लिया। समीक्षा बैठक में पूर्व की बैठक की कार्यवाही के अनुपालन की समीक्षा के क्रम में अनुपालन प्रतिवेदन में उठाए गए बिदुओं पर सांसद द्वारा निर्धारित समय.सीमा के अन्दर सभी लंबित कार्यों को पूर्ण करवाने का निर्देश दिया गया। सांसद द्वारा केंद्र प्रायोजित योजना मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना.ग्रामीण जीविका, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण कार्य विभाग, स्वच्छता, आईसीडीएस, सामाजिक सुरक्षा, कल्याण, भू.अर्जन, नियोजन कार्यालय एवं राजस्व आदि से संबंधित योजनाओं की अद्यतन प्रगति की बिदुवार समीक्षा की गई। योजनाओं को ससमय पूर्ण कराए जाने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। साथ ही योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के संबंध में संबंधित क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी उसकी जानकारी दिए जाने को कहा ताकि कार्य गुणवत्तायुक्त हो सके। बैठक जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने आश्वस्त किया कि लंबित कार्यों को निर्धारित समय.सीमा के अंदर पूर्ण कर लिया जाएगा। बोले समय.समय पर जिला स्तरीय टीम गठित कर योजनाओं की जांच भी कराई जाएगी। जांच के क्रम में त्रुटि अथवा अनियमितता पाए जाने की स्थिति में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment