24 C
en

डिप्टी सीएम पर स्वामी प्रसाद मौर्या ने कसा तंज, कहा अंधे के हाथ बटेर लगी

 रिर्पाेट-शैलेन्द्र शर्मा



आजमगढ़ नेहरूहाल में आयोजित सामाजिक न्याय सम्मेलन में पहुंचेे स्वामी प्रसाद मौर्या ने भाजपा पर जमकर बोला हमला। बतादे कि जिले के दौरे पर पहुंचे सपा के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोग हमारी लोकप्रियता से भयभीत हैं। यही कारण है कि लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। सपा महासचिव का कहना है कि हम लोग भाजपा को भगाने के प्रयास में लगे हुए हैं।

एक दिन पूर्व जिले के दौरे पर आए प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्या के बयान आजमगढ़ की दोनों लोकसभा भाजपा के जीतने के सवाल पर कहा कि अंधे के हाथ बटेर एक बार लग गया। इस बार चुनाव भाजपा लड़ेगी तो उसे अपनी हैसियत का अंदाजा लग जाएगा। सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि आज धर्म के नाम पर जो उन्माद पैदा कर रहे हैं। वोट हथियाने की कोशिश,  जब जब चुनाव आता है भाजपा के लोग मस्जिद में मंदिर खोजना शुरू कर देते हैं। ऐसे में हम भाजपा को बता देना चाहते हैं कि कहीं ऐसा न हो कि आने वाले समय में मंदिरों में बौद्ध मठ खोजना शुरू करना पड़े तो भाजपा के लिए मुसीबत हो जाएगी। वहीं ओमप्रकाश राजभर के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजभर जैसे लोग समाज का सौदा कर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं। ऐसे में आने वाले समय में उनका समाज उन्हें सबक सिखाएगा। राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलने का उन्होने स्वागत किया। कहा कि इस फैसले से न्यायपालिका के प्रति लोगो का विश्वास बढ़ा है। 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment