सेना में भर्ती न होने से परेशान युवक ने मार्निंग वाक के दौरान खुद को मारी गोली मौके पर युवक की मौत ।
बहराइच सेना में भर्ती न होने से परेशान युवक ने मार्निंग वाक के दौरान खुद को मारी गोली मौके पर युवक की मौत ।
बहराइच कोतवाली देहात के आदिलपुर गांव निवासी एक युवक का नाम आर्मी में आ गया था, मेडिकल के दौरान युवक के पैर में काला दाग दिखाई देने की वजह से युवक को पहले बिजनौर और बाद में लखनऊ में उसे बुला कर उसका लखनऊ में दोबारा बुधवार को मेडिकल कराया गया जिसमे में चिकित्सक ने उसे भर्ती से बाहर निकाल दिया इस बात से परेशान युवक रात को लखनऊ से वापस अपने घर आया और आज सुबह मार्निंग वाक के बाद उसने खुद अपने सीने में गोली मार ली, जिससे युवक की मौत हो गई पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, घटना बहराइच
कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम आदिलपुर गांव की है यहां के रहने वाले रोहित शर्मा उम्र 23 साल पिता का नाम उमेश चंद्र शर्मा है ये सेना में जाने के लिए तैयारी कर रहे थे, चाचा कुलदीप शर्मा ने बताया कि सेना में जाने के लिए वह पांच बार परीक्षा दी थी इस बार उसका नाम एस एस सी जीडी भर्ती में आ गया था। बीते शुक्रवार को बिजनौर में दौड़ समेत अन्य सभी मेडिकल से उसे निकाल दिया गया था ।
Post a Comment