24 C
en

प्रलोभन देकर ग्रामीणों का करवा रहे धर्मांतरण, पुलिस ने युवती समेत चार लोगों को किया गिरफ्तार

 प्रलोभन देकर ग्रामीणों का करवा रहे धर्मांतरण, पुलिस ने युवती समेत चार लोगों को किया गिरफ्तार




बहराइच 


कोतवाली मुर्तिहा के पुलिस ने ग्रामीणों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण करवाने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।


कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र के ग्राम हरखापुर में ईसाई मिशनरियों की ओर से ग्रामीणों को विभिन्न प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसको देखते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी शुरू की। कोतवाल शशि कुमार राणा ने बताया कि गुरुवार को वरिष्ठ उप निरीक्षक गजेंद्र पांडेय, उप निरीक्षक शंभू नाथ सिंह, सिपाही अनिल यादव और महिला सिपाही सिद्धि सिंह ने हरखापुर गांव में दबिश दी।


पुलिस ने हरखापुर ग्राम पंचायत के खुटेहना गांव निवासी युवती लालसा देवी पुत्री समतू प्रसाद, समतू प्रसाद पुत्र फेंकू, निधिपुरवा नई बस्ती गांव निवासी मिठाई लाल पुत्र मोहनलाल और रंगीलाल पुरवा निवासी जीवनलाल गौतम पुत्र गुलाब को गिरफ्तार किया गया। सभी के विरुद्ध धर्म परिवर्तन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल ने बताया कि सभी को जेल भेज दिया गया है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment