24 C
en

विश्व आदिवासी दिवस समारोह के मंच से हुआ "बात कहूं मैं खरी" पुस्तक का विमोचन

 विश्व आदिवासी दिवस समारोह के मंच से हुआ "बात कहूं मैं खरी" पुस्तक का विमोचन





 हरियाणा सरकार से सम्मानित वरिष्ठ साहित्यकार व पर्यावरणविद डॉ मक्खन लाल तंवर की पुस्तक है "बात कहूं मैं खरी"।


अबतक 13 पुस्तक लिख चुके डा. मक्खन लाल तंवर उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय जल वायु सेना के हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष।





मिहींपुरवा/बहराइच-  विश्व आदिवासी दिवस सम्मान समारोह के अवसर पर देश के मशहूर साहित्यकार एवं पर्यावरणविद् डॉ मक्खन लाल तंवर की ओर से रचित पुस्तक 'बात कहूं मैं खरी' का विमोचन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 

 उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय जलवायु सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मक्खन लाल तंवर अब तक 13 पुस्तक लिख चुके हैं उनकी कृतियों को हरियाणा सरकार भी सम्मानित भी कर चुकी है।  विश्व आदिवासी दिवस समारोह के मंच से विमोचन की गयी पुस्तक 'बात कहूं मैं खरी' एक काव्य संग्रह है जिसमें समाज में घटित होने वाली घटनाओं के साथ-साथ विशेष रूप से पर्यावरण विषय पर कई रचनाएं लिखी गई हैं। पर्यावरण विषय पर लिखी गई यह पुस्तक वास्तव में आम जनमानस को काफी प्रभावित करने वाली है।

 पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ साहित्यकार एम. रशीद, नेपाल देश के आनंद गिरि मायालु, रमेश चंद्र, प्रदीप सारंग, सपना बनर्जी' दिनेश यादव समेत कई साहित्यकारो व पर्यावरणविद ने  डॉक्टर मक्खन लाल तंवर की पुस्तक हेतु शुभकामना एवं बधाई दी।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment