by election ghoshi
घोषी उपचुनाव
By election Ghosi: मऊ जिले के राजनीति का केंद्र घोसी विधानसभा पुनः चुनावी जंग का अखाड़ा बनेगा। यहां पर उपचुनाव की घोषणा निर्वाचन आयोग ने कर दी है समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान के इस्तीफा के बाद खाली हुई है, घोषी विधानसभा की सीट पर 5 सितंबर को मतदान होगा। और 8 सितंबर को मतगणना होगी चुनाव की घोषणा होते ही पूरे घोसी विधानसभा सहित मऊ जनपद में राजनीतिक चर्चाएं शुरू हो गई है, कि कौन किस पार्टी से होगा उम्मीदवार।
By election Ghosi 2023: घोसी विधानसभा में उपचुनाव की घोषणा, जानिए कब होगा चुनाव Announcement of by-election in Ghosi assembly, know when the election will be held
By election Ghosi: मऊ जिले के राजनीति का केंद्र घोसी विधानसभा पुनः चुनावी जंग का अखाड़ा बनेगा। यहां पर उपचुनाव की घोषणा निर्वाचन आयोग ने कर दी है समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान के इस्तीफा के बाद खाली हुई है, घोषी विधानसभा की सीट पर 5 सितंबर को मतदान होगा। और 8 सितंबर को मतगणना होगी चुनाव की घोषणा होते ही पूरे घोसी विधानसभा सहित मऊ जनपद में राजनीतिक चर्चाएं शुरू हो गई है, कि कौन किस पार्टी से होगा उम्मीदवार।
पिछले विधानसभा सत्र में भी हुआ था उपचुनाव
घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा होते ही यहां पिछले विधानसभा सत्र में हुए उपचुनाव की यादें ताजा हो गई। गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा सत्र में भी घोसी में उपचुनाव हुआ था यहां के सीटिंग विधायक फागू चौहान जब बिहार के राज्यपाल मनोनीत हुए थे। तब सीट खाली हुई थी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विजय राजभर ने जीत दर्ज की थी उसके बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से दारा सिंह चौहान ने जीत दर्ज की थी, लेकिन दारा सिंह चौहान 1 साल बाद ही विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देकर के भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया जिसके चलते यहां पुनः उपचुनाव का बिगुल बज गया है।
Post a Comment