24 C
en

Ballia News: एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा कानूनगो को



बलिया: भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश का दावा फेल। योगी सरकार में भी फल-फूल रहा भ्रष्टाचार। रंगे हाथ पकड़ा गया सरकारी कर्मचारी। जनपद के बेल्थरा रोड तहसीलदार कार्यालय में मंगलवार को पुलिस की भ्रष्टाचार निवारण ( एन्टी करप्शन ) टीम ने तहसीलदार कार्यालय में तैनात एक रजिस्ट्रार कानूनगो को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद तहसील में हड़कंप मच गया।

भ्रष्टाचार निवारण ( एंटी करप्शन ) संगठन , गोरखपुर के प्रभारी ट्रैप टीम संतोष कुमार दीक्षित ने मंगलवार को बताया कि जिले के उभांव थाना क्षेत्र के अतरौल गांव निवासी सोना मौर्या ने बेल्थरा रोड तहसील के तहसीलदार कार्यालय में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो राघवेंद्र सिंह के विरुद्ध शिकायत किया था कि सोना मौर्या ने अपनी पुश्तैनी जमीन की खतौनी पर गलत नाम हीरा लाल के स्थान पर सोना मौर्या दर्ज कराने के लिए तहसीलदार , बिल्थरा रोड के यहां दफा 38 का वाद दाखिल किया था। तहसीलदार बेल्थरा रोड ने इससे संबंधित फाइल रजिस्ट्रार कानूनगो राघवेंद्र सिंह को सही नाम दर्ज कराने के लिए दिया था व मामले में रजिस्ट्रार कानूनगो राघवेंद्र सिंह ने सही नाम दर्ज करने के लिए सोना मौर्या से 2700 रुपए रिश्वत की मांग की थी । मामले में कार्यवाही करते हुए टीम ने मंगलवार को रजिस्ट्रार कानूनगो राघवेंद्र सिंह को रिश्वत के नगद 2700 रुपए सहित रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है । उन्होंने बताया कि आरोपी रजिस्ट्रार कानूनगो राघवेंद्र सिंह के विरुद्ध उभांव थाना में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की सुसंगत धारा में नामजद मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है आगे की कार्यवाही जारी है। वही उभांव थाना प्रभारी की माने तो अभी तहरीर नही मिला है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment