माँ की ममता हुई शर्मसार, 24 घण्टे खुले आसमान के नीचे झाड़ियों में पड़ी रही नवजात Mother's affection embarrassed, the newborn lying in the bushes under the open sky for 24 hours
यूपी: बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत कैदहवा ताल के किनारे शिवपुर गांव के पास झाड़ियों में एक नवजात बच्ची मिलने से सनसनी फैल गई। पिछले 24 घंटे से झाड़ियों पड़ी यह नवजात बच्ची सुरक्षित मिली जिसे लोग कुदरत का करिश्मा ही मान रहे हैं। कल दोपहर में शिवपुर गांव के कुछ बच्चे बगल में स्थित कईदहावा ताल में मछली मारने के लिए जा रहे थे तभी उन्हें अस्थलवा मंदिर के पीछे झाड़ियां में एक झोला पड़ा हुआ दिखाई दिया जो हल्का सा हिल रहा था। बच्चों ने सांप समझकर उधर जाना मुनासिब नहीं समझा और मछली मारने चले गए। पूरा दिन और पूरी रात उसी तरह झोले में वह बच्ची पड़ी रही। रात में हल्की फुल्की बारिश भी हुई। मंगलवार को जब फिर बच्चे मछली मारने के लिए जा रहे थे तो उन्होंने वह झोला वही पड़ा देखा। और उसमें से आ रही कुछ आवाज को भी सुना। माजिद नाम के एक लड़के ने जाकर जब झोले को डंडे से देखा तो उसमें एक छोटे बच्चे का पैर दिखाई दिया जिसकी सूचना उसने तत्काल पूर्व प्रधान राम प्रकाश सिंह और चौकी प्रभारी अरविंद यादव को दी। चौकी प्रभारी कुदरहा अरविंद यादव के साथ रामप्रकाश सिंह और ग्रामीण बच्चे को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचे। स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ शशि ने जब बच्चे का परीक्षण किया तो बच्चा पूरी तरह स्वस्थ मिला। अस्पताल द्वारा दी गई सूचना पर सीडब्ल्यूसी की टीम ने आकर बच्चे को अपने संरक्षण में ले लिया। कलयुगी मां की यह अमानवीय हरकत क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
Post a Comment