24 C
en

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लगाया बाल विकास परियोजना मिहींपुरवा के कर्मचारी द्वारा ड्राई राशन में घोटाला का आरोप।

 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लगाया बाल विकास परियोजना मिहींपुरवा के कर्मचारी द्वारा ड्राई राशन में घोटाला का आरोप।




पिछले 3 महीने से कम राशन मिलने पर ब्लॉक मुख्यालय मिहींपुरवा में स्थित बाल विकास परियोजना ऑफिस पर जमकर किया विरोध प्रदर्शन।



मोतीपुर बहराइच। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कई ग्राम सभाओं में ड्राई राशन का वितरण कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि हमें 3 महीने से ड्राई राशन काम दिया जा रहा है जिसका कई बार शिकायत सीडीपीओ महोदय से की गई है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसको लेकर आज हम सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बाल विकास परियोजना कार्यालय पर धरना प्रदर्शन देने को मजबूर हुई हूं। ब्लॉक अध्यक्ष सुनीता मौर्य,उपाध्यक्ष शारदा सिंह, कोषाध्यक्ष मंजू सिंह ने बताया कि हम लोग आंगनबाड़ी संघ की प्रमुख कार्यकर्ता जिसको लेकर हमारे पास क्षेत्र से कई आंगनबाड़ी महिलाएं फोन करती हैं कि हमें इतना राशन मिला है।इसको किसको दे किसको न दे।जिसको लेकर आज तीसरी बार शिकायती पत्र देकर जांच कर घोटाला करने वाले व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की गई है। इस संबंध में सीडीपीओ मिहीपुरवा शिव शरण सैनी से बात की गई। तो उन्होंने बताया कि कार्यालय में कार्यरत बाबू नीतीश द्वारा यह सब घोटाला किया गया है जिन पर उच्च अधिकारियों द्वारा जांच कर कार्यवाही होनी सुनिश्चित हुई है। इस दौरान सीडीपीओ एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के बीच काफी देर तक झड़प हुई।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment